RCFL MT Jobs 2024: नेशनल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड ने वैकेंसी निकाली है. यहां विभिन्न विषयों में विभिन्न मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Trending Photos
RCFL MT Recruitment 2024: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCFL) में मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के तहत आरसीएफएल की ओर से ऑफिसर कैटेगरी में केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, औद्योगिक इंजीनियरिंग, मानव संसाधन, प्रशासन और अन्य विषयों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाएगा. आरसीएफएल एमटी भर्ती 2024 के बारे में डिटेल नोटफिकेशन रोजगार समाचार जून (08-14) 2024 में उपलब्ध है.
आवेदन की लास्ट डेट
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए 1 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
इन पदों पर होनी हैं भर्तियां
मैनेजमेंट ट्रेनी(केमिकल) 51
मैनेजमेंट ट्रेनी (मैकेनिकल) 30
मैनेजमेंट ट्रेनी (इलेक्ट्रिकल) 27
मैनेजमेंट ट्रेनी (इंस्ट्रूमेंटेशन) 18
मैनेजमेंट ट्रेनी (सिविल) 04
मैनेजमेंट ट्रेनी (फायर) 02
मैनेजमेंट ट्रेनी (सीसी लैब) 01
प्रबंधन प्रशिक्षु (औद्योगिक इंजीनियरिंग) 03
मैनेजमेंट ट्रेनी (मार्केटिंग) 10
मैनेजमेंट ट्रेनी (मानव संसाधन) 05
मैनेजमेंट ट्रेनी (प्रशासन) 04
मैनेजमेंट ट्रेनी (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) 03
आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के समय सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये जमा करना होगा. उम्मीदवार इंटरनेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं. हालांकि, एससी/एसटी/PwBD/ExSM/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी (केमिकल): रेगूलर और फुलटाइम बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
यूजीसी/एआईसीटीई से केमिकल इंजीनियरिंग/पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/केमिकल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन होना चाहिए.
इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि पदों की शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें.
आयु सीमा
मैनेजमेंट ट्रेनी (केमिकल) के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1 जून 2024 को ऊपरी आयु सीमा 27 साल तय है. अन्य पदों के लिए निर्धारित आयु सीमा जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
सैलरी
मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें हर महीने 30,000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा. एक साल की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें रुपये के वेतनमान में ई1 ग्रेड में 40,000 - 140000 शामिल किया जाएगा. इसमें बेसिक सैलरी + वीडीए (43.7%) + भत्ते (34%) + एचआरए (27%) और अन्य भत्ते शामिल होंगे, जो लगभग 81,000 रुपये सैलरी होगी.
ऐसे करें आवेदन
आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rcfltd.com पर जाएं.
होमपेज पर 'आरसीएफएल भर्ती 2024' लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
अब आपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें.
सभी जरूरी दस्तावेज जमा करें.
आगे के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.