Miss Universe 2024: मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रैंड फिनाले पास आ रहा है. इस बीच, नेशनल कॉस्ट्यूम प्रतियोगिता में रिया सिंघा ने अपने यूनिक लुक से हर किसी का ध्यान खींचा. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जो हर किसी का ध्यानी अपनी ओर खींच रही है. मेक्सिको में चल रहे मिस यूनिवर्स के फिनाले से पहले रिया का ये अवतार सच में देखने में काफी अलग और अनोखा है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छा गई है, जिसमें वो ‘सोने की चिड़िया’ के लुक में नजर आ रही हैं.
मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रैंड फिनाले आज मेक्सिको सिटी में आयोजित किया गया, जिसमें 125 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. भारत की ओर से रिया सिंघा ने भी इस प्रतियोगिता में भारत को रिप्रजेंट किया और अपने गोल्डन बर्ड लुक (सोने की चिड़िया) से सभी का ध्यान खींचा. उनका ये अंदाज काफी खासा था और इसके लिए उन्होंने काफी सराहना भी बटोरी. उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिस पर लोगों खूब सारा रिएक्शन भी दे रहे हैं. उनका ये कॉस्टयूम और अंदाज हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है.
मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रैंड फिनाले से पहले 20 साल की रिया सिंघा ने नेशनल कॉस्ट्यूम प्रतियोगिता में गोल्डन बर्ड लुक में एंट्री मारी और हर किसी का ध्यान अपनी और खींचा. इस दौरान जब रिया सिंघा 'सोने की चिड़िया' बनकर स्टेज पर पहुंचीं तो हर कोई उनको देखता ही रह गया और उनकी तारीफ करने लगा. उनके इस लुक को देख लोग दंग रह गए और कुछ ही देर में उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. लेकिन रिया ने फिनाले से पहले इस लुक को क्यों चुना? चलिए जानते हैं.
रिया सिंघा, जो मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता चुकी हैं, अब मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता के लिए मेक्सिको पहुंची. इस दौरान उनके यूनिक गोल्डन बर्ड लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. सोशल मीडिया पर भी हर कोई उनकी और उनके लुक की बात कर रहा है. उनके इस लुक को देखकर हर कोई उन्हें 'सोने की चिड़िया' ही बता रहा है. दरअसल, उन्होंने गोल्डन बर्ड लुक में ही भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसका सीधा मतलब है पहले भारत को 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था, जिसको उन्होंने अपने लुक के लिए चुना.
मेक्सिको में आयोजित हुई इस मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में रिया के इस लुक को हर कोई पसंद कर रहा है. उनका ये अंदाज और उनका आत्मविश्वास उन्हें और भी खास बना रहा है और वे भारत को गर्व महसूस करा रही हैं. वियतनाम के फेमस डिजाइनर Nguyen Ngoc Tu ने अपने इंस्टाग्राम पर रिया सिंघा के इस लुक की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कहा कि भारत को पहले 'सोने की चिड़िया' कहा जाता था और अब रिया ने उसी चिड़िया को दुनिया के सामने रिप्रेजेंट किया है. उनका ये लुक देखने में काफी शानदार और इंप्रेसिव है.
साथ ही Nguyen Ngoc Tu ने बताया कि रिया के इस लुक के पीछे की कहानी और संदेश भी सभी के लिए बहुत प्रभावशाली है. ये लुक भारत की पुरानी धरोहर को दिखाता है. हालांकि, रिया टॉप 12 में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाईं, लेकिन उनका प्रदर्शन तारीफ के काबिल है और गर्व की बात है. बता दें, डेनमार्क की विक्टोरिया ने मिस यूनिवर्स 2024 का ताज जीतकर इतिहास रचा. उन्होंने ये खिताब उनकी सुंदरता, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से जीता. विक्टोरिया की ये जीत उनके देश के लिए एक बड़ी सफलता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़