REET 2022 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें रीट 2022 की आंसर की, ये रहा डायरेक्ट लिंक और आसान तरीका
Advertisement
trendingNow11277656

REET 2022 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें रीट 2022 की आंसर की, ये रहा डायरेक्ट लिंक और आसान तरीका

REET 2022 23 और 24 जुलाई को 2 लेवल पर आयोजित की गई थी. लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए था, जबकि लेवल 2 माध्यमिक के लिए था. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. 

REET 2022 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें रीट 2022 की आंसर की, ये रहा डायरेक्ट लिंक और आसान तरीका

REET Answer Key 2022: शिक्षकों के लिए Rajasthan Eligibility Examination for Teachers (REET) 2022 की आंसर की तय समय में जारी की जाएगी. एक बार प्रकाशित होने के बाद, उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर), reetbser2022.in की एग्जाम वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं. आरईईटी 2022 की क्वेश्चन बुकलेट उम्मीदवारों के लिए reetbser2022.in पर उपलब्ध करा दी गई है. इसके बाद, आंसर की प्रकाशित की जाएगी, उसके बाद रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

REET 2022 23 और 24 जुलाई को 2 लेवल पर आयोजित की गई थी. लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक पदों के लिए था, जबकि लेवल 2 माध्यमिक के लिए था. परीक्षा 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक थी.

REET 2022 Answer Key: How to check

  • REET 2022 Answer Key डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले reetbser2022.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको REET 2022 answer key का लिंक मिलेगा. अब आप उसपर क्लिक करें. क्लिक करते ही आपकी आंसर की आपके सामने खुल जाएगी. 

  • आप इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं या फिर इसे डाउनलोड करके अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं. 

बीएसईआर द्वारा जल्द ही आरईईटी 2022 उत्तर कुंजी जारी करने की संभावना है. उम्मीदवार प्रश्न पत्र की एक प्रति रख सकते हैं और संभावित नंबर प्राप्त करने के लिए उनकी उत्तर कुंजी जारी होने पर इसका उल्लेख कर सकते हैं.

How to Download Question Paper

स्टेप 1: सबसे पहले रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Click to view Question Booklet' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: शिफ्ट, लेवल और बुकलेट (A, B, C और D) वाइज क्वेश्चन पेपर लिंक खुलें.
स्टेप 4: रीट क्वेश्चन पेपर स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news