JEE Advanced 2022 Result Update: IIT बॉम्बे ने जेईई एडवांस 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कैंडिडेट अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
Trending Photos
JEE Advanced 2022 Result: IIT बॉम्बे ने ज्वाइंट एट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Advanced 2022 Result) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jeeadv.ac.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही जेईई एडवांस्ड 2022 की मेरिट लिस्ट भी घोषित की गई. इस साल, कुल 160038 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन कराया और 155538 दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 40712 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया.
कैसे चेक करें रिजल्ट?
- JEE Advance की आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
- आप डायरेक्ट यहां क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं.
- इस पेज पर Login डिटेल्स भरें और Sumbit करें.
- आपकी स्क्रीन पर आपकी रिजल्ट दिख जाएगा.
- यहां रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
JEE Advance के टॉपर्स
आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में टॉप रैंक पर हैं. उन्होंने 360 अंकों में से 314 अंक प्राप्त किए. वहीं लड़कियों में तनिष्का काबरा ने टॉप किया है. तनिष्का IIT दिल्ली जोन से हैं. यहां देखिए टॉप-10 टॉपर्स की लिस्ट
1. आर के शिशिरो
2. पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी
3. थॉमस बीजू चिरामवेली
4. वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5. मयंक मोटवानी
6. पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7. प्रतीक साहू
8. धीरज कुरुकुंड
9. महित गढ़ीवाला
10. वेचा ज्ञान महेश
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर