SSC GD Constable Answer Key 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे डायरेक्ट लिंक से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं.
Trending Photos
SSC GD Constable Provisional Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल परीक्षा दी थी, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से प्रोविजनल आंसर की देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा 7 मार्च, 2024 को आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि जारी की गई आंसर की प्रोविजनल है, और अगर उम्मीदवार के पास कोई आपत्तियां हैं, तो वे इस आंसर की के तहत अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं.
उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की जांच के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से, कर्मचारी चयन आयोग का लक्ष्य सीआईएसएफ (CISF), सीआरपीएफ (CRPF), आईटीबीपी (ITBP), बीएसएफ (BSF), असम राइफल्स (Assam Rifles), एसएसबी (SSB) और एसएसएफ बलों में जनरल ड्यूटी कांस्टेबलों के लिए कुल 26,146 रिक्तियों को भरना है.
Direct Link: SSC GD Constable Provisional Answer Key 2024
SSC GD Constable Provisional Answer Key 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रेविजनल आंसर की 2024 कैसे करें डाउनलोड?
स्टेप 1. सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए 'Answer Key' टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3. अब आप एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर की 2024 के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4. आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां आप अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 5. आपकी एसएससी जीडी कांस्टेबल प्रोविजनल आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 6. आप भविष्य के लिए आंसर की को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें.