IIMs Placement 2023: अगर सबसे इस साल आईआईएम में मिलने वाले सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज की बात की जाए, तो हाईएस्ट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीटीसी क्रमशः 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष और 65 लाख रुपये प्रति वर्ष दिया गया.
Trending Photos
IIMs Highest Placement 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ((IIM Lucknow) की तरफ से 26 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (CAT 2023) आयोजित किया जाएगा. बता दें परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन और फेलो/डॉक्टरल प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.
वहीं, हाल ही में कई टॉप आईआईएम में इस साल का प्लेसमेंट सेशन आयोजित किया गया था. आयोजित किए नए प्लेसमेंट सेशन में छात्रों द्वारा कितना ऐवरेज सैलरी पैकेज प्राप्त किया गया है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है.
आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow)
आईआईएम लखनऊ ने 2021-23 बैच के लिए अपना फाइनल प्लेसमेंट 100 प्रतिशत प्लेसमेंट हासिल करके पूरा किया है. इंस्टीट्यूट के 556 छात्रों को 632 ऑफर प्राप्त हुए और छात्रों को दुनिया भर के टॉप रिक्रूटर्स के साथ कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट, आईटी और एनालिटिक्स, सेल्स और मार्केटिंग, ऑपरेशन्स और रिटेल ई-कॉमर्स जैसी कई भूमिकाओं में रखा गया.
आईआईएम लखनऊ के छात्रों को अब तक का हाईएस्ट एवरेज और मीडियन सीटीसी क्रमशः 32.23 लाख रुपये प्रति वर्ष और 30 लाख रुपये प्रति वर्ष प्राप्त हुआ. वहीं, हाईएस्ट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल सीटीसी क्रमशः 1 करोड़ रुपये प्रति वर्ष और 65 लाख रुपये प्रति वर्ष दिया गया.
प्लेसमेंट के लिए टॉप हायरिंग देने वाली कंपनियों में एक्सेंचर (Accenture), बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (Boston Consulting Group), डेलॉइट (Deloitte), पीडब्ल्यूसी (PWC), मैकिन्से एंड कंपनी (Mckinsey and Company), ईवाई (EY), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), अमेजन (Amazon) समेत कई अन्य कंपनियां शामिल थीं.
आईआईएम बैंगलोर (IIM Bangalore)
आईआईएम बैंगलोर में 2021-23 प्लेसमेंट सेशन के लिए, एवरेज सैलरी पैकेज 33 लाख रुपये प्रति वर्ष दिया गया, जबकि पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी + पीजीपीबीए) में एवरेज सैलरी पैकेज 35.31 लाख रुपये प्रति वर्ष था. एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP) 2022-23 के लिए मीडियन सैलरी पैकेज 32.21 लाख रुपये था जबकि एवरेज सैलरी पैकेज 33.07 लाख रुपये था.
प्लेसमेंट के दौरान बिजनेस एनालिटिक्स, कॉरपोरेट फाइनेंस और कमर्शियल बैंकिंग, ई-कॉमर्स, जनरल मैनेजमेंट, आईटी/प्रोडक्ट मैनेजमेंट, मैनेजमेंट कंसल्टिंग जैसी कई भूमिकाओं के लिए ऑफर दिए गए. टॉप रिक्रूटर्स में द बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (The Boston Consulting Group), बेन एंड कंपनी (Bain and Company), एक्सेंचर स्ट्रैटेजी सीएन (Accenture Strategy CN), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services), मैकिन्से एंड कंपनी (McKinsey and Company) समेत कई अन्य कंपनियां शामिल थीं.
आईआईएम कलकत्ता (IIM Calcutta)
IIM कलकत्ता द्वारा प्राप्त हाईएस्ट एवरेज सैलरी पैकेज 35.07 लाख रुपये का है. वहीं, मीडियन सैलरी पैकेज 33.67 लाख का दिया गया है. इसके अलावा हाईएस्ट डोमेस्टिक सीटीसी 1.15 करोड़ रुपये का था, जबकि हाईएस्ट इंटरनेशनल सीटीसी 94.82 लाख रुपये का रहा.