Toughest Exam: ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठीन परीक्षाएं, IAS अफसर ने शेयर की लिस्ट; IIT और UPSC Exam भी शामिल
Advertisement

Toughest Exam: ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठीन परीक्षाएं, IAS अफसर ने शेयर की लिस्ट; IIT और UPSC Exam भी शामिल

Top 5 Exam in World: यूपीएससी एग्जाम को देश सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में 5 सबसे कठीन परीक्षाएं (Toughest Exams) कौन सी है.

Toughest Exam: ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठीन परीक्षाएं, IAS अफसर ने शेयर की लिस्ट; IIT और UPSC Exam भी शामिल

Toughest Exam in World: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस एग्जाम (UPSC CSE) को देश सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनियाभर में 5 सबसे कठीन परीक्षाएं कौन सी है. आईएएस अफसर अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने दनिया की 5 सबसे मुश्किल परीक्षाओं की लिस्ट शेयर की है और इसकी जानकारी दी है. इस लिस्ट में भारत का आईआईटी एग्जाम और यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम शामिल हैं.

पहले नंबर पर चीन का गाओकाओ टेस्ट

अवनीश शरण (Awanish Sharan) की लिस्ट में टॉप पर चीन का गाओकाओ टेस्ट (Gaokao Exam) है, जिसका आयोजन हर साल किया जाता है और लाखों छात्र शामिल होते हैं. इस परीक्षा में 9 घंटे का समय लगता है और यह दो से तीन दिन तक चलती है. इसमें कैंडिडेट को अंग्रेजी, फ्रेंच, जापानी, रूसी, जर्मन और स्पेनिश में से किसी एक विषय को विदेशी भाषा के रूप में चुन सकते हैं.

दूसरे और तीसरे नंबर पर भारत की 2 परीक्षाएं

अवनीश शरण (Awanish Sharan) की लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर पर भारत की 2 परीक्षाएं है. इसमें दूसरे नंबर पर आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम और तीसरे नंबर पर यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम है.

चौथे और पांचवें नंबर पर हैं ये एग्जाम

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैड का मेनसा टेस्ट है, जिसके जरिए आईक्यू टेस्ट किया जाता है. वहीं, पांचवें नंबर पर अमेरिका के स्कूलों में प्रवेश के लिए होने वाला ग्रेजुएट रिकॉर्ड एग्जामिनेशन (GRI Test) है.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news