Quiz: भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?
Advertisement
trendingNow11691481

Quiz: भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?

General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही बड़े काम के है.

Quiz: भारत में ऐसी कौन सी जगह है जहां भाई-बहन आपस में शादी करते हैं?

General Knowledge Quiz: पढ़ाई लिखाई के बाद जब नौकरी या फिर और बड़ी क्लास में पढ़ाई की बात आती है तो फिर जनरल नॉलेज की बारी आती है. जब हम किसी नौकरी या फिर दूसरे एंट्रेंस एग्जाम के लिए जाते हैं तो वहां जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इन सवालों को पूछने का उद्देश्य कैंडिडेट्स की क्षमता को परखना होता है कि यह और दूसरी चीजों के बारे में कितना जानते हैं. तो आज हम आपके लिए ऐसे ही सवाल और उनके जवाबों बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के साबित हो सकते हैं. 

सवाल: विश्व में सबसे कठोर कानून कहां का है?
जवाब: पूरे विश्व में सबसे कठोर कानून सऊदी अरब का है.

सवाल: भारत में कौन सा फल सबसे ज्यादा खाया जाता है?
जवाब: पूरे भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला फल केला है, क्योंकि यह हर सीजन में मिलता है.

सवाल: भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब: भारत की सबसे चौड़ी नही ब्रहम्पुत्र नदी है.

सवाल: विश्व में सबसे पहले कागज की करेंसी जारी करने वाला देश कौन सा है?
जवाब: दुनिया में सबसे पहले कागज की करंजी चीन (China) द्वारा जारी की गई थी.

सवाल: एक मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है?
जवाब: एक मनुष्य का हृदय 1 मिनट में 72 बार बार धड़कता है.

सवाल: आखिर किस देश में भाई-बहन आपस में ही शादी कर लेते हैं?
जवाब: भारत के एक राज्य के आदिवासी समाज में भाई-बहन आपस में ही शादी करते हैं.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जो अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं सोता?
जवाब: बता दें कि वो जीव और कोई नहीं बल्कि चीटी है. दरअसल, चीटी पूरे जीवन चक्र में कभी नहीं सोती है.

सवाल: चांद पर सबसे पहले जाने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब: चांद पर सबसे पहले जाने वाला जानवर कुत्ता है, जिसका नाम लाइका था.

NEET क्लियर करने वालों के लिए कितनी हैं भारत में MBBS की सीट?

सोशल मीडिया स्टार ने पहली बार में पास किया UPSC और बन गईं IPS अफसर

Trending news