PM Modi In Wardha: कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे, महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने किया गणेश पूजा का जिक्र
Advertisement
trendingNow12438938

PM Modi In Wardha: कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे, महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने किया गणेश पूजा का जिक्र

Tukde-Tukde Gangs And Urban Naxalites In Congress: पीएम मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज आप जिस कांग्रेस को देखते हैं, यह वह पार्टी नहीं है जिसके साथ महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति जुड़े थे. कांग्रेस को ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’ और शहरी नक्सली चला रहे हैं.’

PM Modi In Wardha: कांग्रेस को टुकड़े-टुकड़े गिरोह और शहरी नक्सली चला रहे, महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने किया गणेश पूजा का जिक्र

PM Modi Attacks On Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी को ‘टुकड़े-टुकड़े गिरोह’ और शहरी नक्सली चला रहे हैं. पीएम मोदी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के एक साल पूरे होने पर महाराष्ट्र के वर्धा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज आप जिस कांग्रेस को देखते हैं, यह वह पार्टी नहीं है जिसके साथ महात्मा गांधी जैसे महान व्यक्ति जुड़े थे.’ 

'आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा अंतिम सांस ले चुकी है'

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘‘कांग्रेस में नफरत का भूत घुस गया है. आज की कांग्रेस में देशभक्ति की आत्मा अंतिम सांस ले चुकी है.’’ पीएम मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा विदेश में दिए भाषणों के ‘‘भारत विरोधी एजेंडे’’ पर भी बात की. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना यह बात की. राहुल गांधी आरक्षण प्रणाली पर अमेरिका में अपने बयानों को लेकर सत्तारूढ़ सरकार की आलोचना का सामना कर रहे हैं.

महाराष्ट्र पीएम मोदी ने उठाया गणेश पूजा पर विवाद का मामला

महाराष्ट्र के वर्धा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मुख्य न्यायाधी डीवाई चंद्रचूड़ के घर जाकर गणेश पूजा करने पर विपक्ष के हमले का भी जिक्र किया. जनसभा में उन्होंने कहा, "...आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है. स्वतंत्रता संग्राम में लोकमान्य तिलक के नेतृत्व में गणपति उत्सव भारत की एकता का उत्सव बन गया था. गणेश उत्सव में हर समाज, हर वर्ग के लोग एक साथ आते हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी गणपति पूजा से भी नफरत करती है. जब मैं गणेश पूजा कार्यक्रम में गया तो कांग्रेस का तुष्टिकरण का भूत जाग उठा. कांग्रेस ने गणपति पूजा का विरोध करना शुरू कर दिया."

'कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को सलाखों के पीछे डाला'

पीएम मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए कुछ भी कर रही है. आपने देखा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को सलाखों के पीछे डाल दिया. जिस गणपति की मूर्ति की लोग पूजा कर रहे थे, उसे पुलिस वैन में कैद कर दिया गया. गणपति का यह अपमान देखकर पूरा देश गुस्से में है. मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस के सहयोगी भी इस मुद्दे पर चुप हैं. वे कांग्रेस की संगति में इतने प्रभावित हैं कि उनमें गणपति के अपमान का भी विरोध करने की हिम्मत नहीं है. हमें एकजुट होकर कांग्रेस के इन पापों का जवाब देना होगा..."

एक महीने के भीतर तीसरी बार महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी

एक महीने के भीतर तीसरी बार महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने वर्धा में एनडीए सरकार की योजनाओं की कामयाबी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "ODOP और एकता मॉल के जरिए पारंपरिक उत्पादों को प्राथमिकता दी जा रही है. ये छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है. जो वर्ग पीछे छूट रहा था, वो विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मदद करेगा. विश्वकर्मा योजना हर पहलू का ध्यान रख रही है."

ये भी पढ़ें - पुलिस हटा दो ताकत दिखा देंगे vs कुत्तों के भौंकने से शेरों को फर्क नहीं पड़ता... महाराष्ट्र में अभी से होने लगा हिंदू-मुसलमान

 अब तक 6.5 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को मिले आधुनिक उपकरण 

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अब तक 6.5 लाख से ज्यादा विश्वकर्मा बंधुओं को आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. इससे उनके उत्पादों की क्वालिटी बेहतर हुई है, उनकी उत्पादकता बढ़ी है. विश्वकर्मा योजना की एक और विशेषता है. जिस स्केल पर, जिस बड़े पैमाने पर इस योजना के लिए अलग अलग विभाग एकजुट हुए हैं, ये भी अभूतपूर्व है. देश के 700 से ज्यादा जिले, 2.5 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत, 5 हजार शहरी स्थानीय निकाय मिलकर इस अभियान को गति दे रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - Supreme Court: पहले क्रिप्टोकरेंसी का प्रचार, फिर यह पेज उपलब्ध नहीं... सुप्रीम कोर्ट का यूटयूब चैनल हैक; ब्लैक वीडियो की जांच

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news