UP Board Class 10, 12 Exams 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए बनाए गए इतने सेंटर, जानिए पिछले साल से कितने कम हो गए केंद्र
Advertisement

UP Board Class 10, 12 Exams 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए बनाए गए इतने सेंटर, जानिए पिछले साल से कितने कम हो गए केंद्र

UP Board Exam 2024: अगले साल फरवरी से शुरू होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए कुल 55,08,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की. 

UP Board Class 10, 12 Exams 2024: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के लिए बनाए गए इतने सेंटर, जानिए पिछले साल से कितने कम हो गए केंद्र

UP Board Class 10, 12 Exams 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 7864 एग्जाम सेंटर बनाए हैं. यह पिछले साल की तुलना में 889 कम है. पिछले साल यूपी बोर्ड ने 8753 एग्जाम सेंटर बनाए थे. यूपी बोर्ड के मुताबिक, इस साल 10वीं की परीक्षा में 29 लाख 54 हजार 036 और 12वीं की परीक्षा में 25 लाख 49 हजार 827 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. 

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक केंद्रों की संख्या कम करने से परीक्षा केंद्रों की प्रभावी निगरानी संभव हो सकेगी. एक कारण यह है कि यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों को ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए कुछ बदलाव किए हैं. इनमें से एक बदलाव यह है कि इस साल परीक्षा केंद्रों को 500 से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है. इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में आसानी होगी. 

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 2024 में 21 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की जाएंगी. 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 फरवरी तक और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 13 मार्च तक चलेंगी. अगले साल फरवरी से शुरू होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए कुल 55,08,206 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की. पिछले शैक्षणिक सत्र में, जिसके लिए परीक्षा इस साल की शुरुआत में आयोजित की गई थी, 58,84,634 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसका मतलब है कि बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 3,76,428 कम स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

परीक्षा केंद्रों की लिस्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा केंद्र की जानकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. साल 2024 के लिए निर्धारित परीक्षा के लिए स्कूलों की कैटेगरी द्वारा निर्दिष्ट अस्थायी परीक्षा केंद्रों की संख्या में 1017 सरकारी स्कूल, 3537 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल और 3310 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं. इस प्रकार कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या 7864 हो गई है.

Trending news