UP DElEd एंट्रेंस एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, इस तारीख से शुरू होंगे ऑनलाइन फॉर्म
UP DElEd Notification 2024: इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 18 सितंबर 2024 से शुरू होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा (UP DElEd Entrance Exam 2024) के लिए आवेदन करने के लिए https://updeled.gov.in/ पर जाना होगा. UP DElEd 2024 की पूरी डिटेल यहां पढ़ें.
UP DElEd Entrance Exam 2024 Notification Out : परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश ने शैक्षणिक वर्ष 2024-26 के लिए डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. UP DElEd परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 को https://updeled.gov.in/ पर शुरू होगी. जो उम्मीदवार शिक्षण क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, वे 09 अक्टूबर 2024 तक अपना विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : मिलिए DU की उस छात्रा से, जो प्रारंभिक परीक्षा में दो बार हुई फेल, फिर बनी UPSC टॉपर
UP DElEd Entrance Exam 2024: योग्यता
वे सभी अभ्यर्थी जिन्होंने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया है, वे यूपी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 (UP DElEd Entrance Exam 2024) के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीएलएड प्रशिक्षण-2024 ( D.El.Ed. Training-2024) के लिए सेलेक्शन, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के कुल प्रतिशत के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट पर निर्भर करेगी.
यह भी पढ़ें : UPSC को क्यों कहा जाता है देश का सबसे मुश्किल एग्जाम? ये हैं वो 7 वजहें
UP DElEd Entrance Exam 2024 : जरूरी तारीखें
एंट्रेंस एग्जाम (UP DElEd Entrance Exam 2024) के लिए नोटिफिकेशन 13 सितंबर को जारी हो गया है और शेड्यूल के अनुसार इसके लिए (UP DElEd Entrance Exam 2024) रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 सितंबर 2024 को शुरू हो जाएगी. उम्मीदवार 09 अक्टूबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : जानिये कौन है देविता सराफ, जिसने अपने दम पर खड़ा कर दिया 3000 करोड़ का एंपायर
UP DElEd 2024 का एप्लीकेशन फॉर्म
यूपी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 (UP DElEd Entrance Exam 2024) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 18 सितंबर 2024 से आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर शुरू होगा. आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपना आवेदन फॉर्म 9 अक्टूबर 2024 तक जमा करना होगा.
यह भी पढ़ें : IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं? तो इस रणनीति के साथ 12वीं से शुरू कर दें UPSC exam की तैयारी
UP DElEd Entrance Exam 2024: एप्लीकेशन फीस
यूपी डीएलएड आवेदन फॉर्म (UP DElEd Application Form) को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / यूपीआई आदि के जरिये ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. बिना फीस, फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
जनरल/ OBC - 700 रुपये
SC/ ST- 500 रुपये
PwD- 200 रुपये