IAS Aryaka Akhoury: कौन हैं गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी? सरकारी ऑफिस में जींस-टॉप पर लगा दिया था बैन, अब क्यों चर्चा में
Advertisement
trendingNow12182260

IAS Aryaka Akhoury: कौन हैं गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी? सरकारी ऑफिस में जींस-टॉप पर लगा दिया था बैन, अब क्यों चर्चा में

Who is IAS Aryaka Akhoury: माफियाओं और भूमाफियाओं पर कार्रवाई के बाद अखौरी लाइमलाइट में आईं. आईएएस आर्यका अखौरी को गाजीपुर की जिम्मेदारी साल 2022 में मिली थी.

IAS Aryaka Akhoury: कौन हैं गाजीपुर की DM आर्यका अखौरी? सरकारी ऑफिस में जींस-टॉप पर लगा दिया था बैन, अब क्यों चर्चा में

UPSC भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है और आवेदकों को समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई करना जरूरी होता है. इसके लिए कैंडिडेट्स पूरी मेहनत करते हैं और अपना बेस्ट देते हैं. आज हम बात कर रहे हैं IAS अफसर आर्यका अखौरी की. आर्यका अखौरी का जन्म 14 दिसंबर 1985 को बिहार के पटना जिले में हुआ था. वह 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं और एमएससी (बायोटेक) हैं. वह 2 सितंबर, 2013 को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल हुईं. मसूरी में ट्रेनिंग के बाद, उन्हें जॉइंट मजिस्ट्रेट, वाराणसी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली. वह मेरठ जिले में मुख्य विकास अधिकारी बनीं. वह उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशेष सचिव भी रह चुकी हैं. 11 फरवरी 2022 को उन्हें भदोही जिले में कलेक्टर के रूप में पहली पोस्टिंग मिली.

माफियाओं और भूमाफियाओं पर कार्रवाई के बाद अखौरी लाइमलाइट में आईं. भदोही जिले में डीएम रहते हुए उन्होंने कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने उपद्रवियों के असलहों के लाइसेंस रद्द करने और पूर्व विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने समेत कई सख्त कार्रवाई की है. आर्यका अखौरी ने भदोही जिले में डीएम रहने के दौरान कर्मचारियों-अधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनकर ऑफिस में आने पर रोक लगा दी थी.

ऐसे मिली गाजीपुर की जिम्मेदारी

आईएएस आर्यका अखौरी को गाजीपुर की जिम्मेदारी साल 2022 में मिली थी. सितंबर महीने में देर रात आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ था और इन्हीं में से एक थीं आईएएस आर्यका अखौरी. आर्यका का भदोही से ट्रांस्फर हुआ और उन्हें गाजीपुर जिलाधिकारी का पद सौंपा गया. जिलाधिकारी के तौर पर यह आईएएस आर्यका अखौरी का दूसरा जिला है.

यह भी पढ़ें: न्यूजपेपर बेचने वाला बिना UPSC क्लियर किए बना IAS अफसर, अनाथालय में बिताए 13 साल

कहां से की है पढ़ाई

IAS आर्यका अखौरी बिहार के पटना की रहने वाली हैं. पढ़ाई की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई बिहार से ही हुई है. हायर एजुकेशन के लिए आर्यका दिल्ली आ गईं. अखौरी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी (बायोटेक) की. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2013 में यूपी कैडर की IAS अधिकारी बन गईं.

क्यों आईं चर्चा में

गाजीपुर की जिलाधिकारी (डीएम) आईएएस आर्यका अखौरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गैंगस्टर-राजनेता मुख्तार अंसारी - जो अफजल का भाई भी है - के अंतिम संस्कार के दौरान गाजीपुर में उनके और सांसद अफजल अंसारी के बीच कथित तौर पर इस बात पर बहस हुई कि कब्रिस्तान में कौन प्रवेश कर सकता है.

वीडियो में अफजल अंसारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप किसी को मिट्टी चढ़ाने से नहीं रोक सकते." इस पर गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी कहती हैं, "परिवार के लोग मिट्टी चढ़ा सकते हैं. क्या पूरा शहर मिट्टी चढ़ाएगा?"

यह भी पढ़ें: ब्रेन विद ब्यूटी की बेहतरीन मिसाल है ये IPS, पहले प्रयास में क्रैक किया था UPSC

 

Trending news