Adampur Assembly Election Result 2024: आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के भव्य बिश्नोई 817 वोट से आगे, हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में शामिल
Advertisement
trendingNow12463090

Adampur Assembly Election Result 2024: आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के भव्य बिश्नोई 817 वोट से आगे, हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में शामिल

Adampur Haryana Assembly Election Results 2024: आदमपुर विधानसभा सीट पर अब तक हुई वोटों की गिनती में बीजेपी के भव्य विश्श्नोई को 5544 वोट, कांग्रेस को चंदेर प्रकाश को 4723, आम आदमी पार्टी के भूपेंद्र बेनीवाल को 213 वोट मिले हैं.

 

Adampur Assembly Election Result 2024: आदमपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के भव्य बिश्नोई 817 वोट से आगे, हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में शामिल

Haryana Assembly Election Result 2024: हरियाणा के सबसे ज्यादा हाईटेक सीटों में से एक आदमपुर विधानसभा सीट पर भजन लाल परिवार का दबदबा रहा है. विधानसभा चुनाव की लड़ाई अब खत्म हो चुकी है. अब बारी है जनता के फैसले की. आदमपुर विधानसभा में अभी तक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी के भव्य बिश्नोई सबसे आगे चल रहे थे, कांग्रेस के चंद्र प्रकाश लीड कर रहे हैं.

आदमपुर विधानसभा सीट का लाइव अपडेट देखने के ‌लिए क्लिक कीजिए इस लिंक पर:-  LIVE

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक आदमपुर विधानसभा परिवारवाद का क्षेत्र रहा है. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस और बीजेपी की अच्छी पकड़ है. काउंटिंग शुरू होने के बाद इस सीट पर किसका परचम लहराएगा, ये आज 12 बजे तक साफ हो जाएगा. हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट प्रदेश हाई प्रोफाइल सीटे है, जहां पूरे देश की निगाहें हैं. क्योंकि यहां से भव्य बिश्नोई की साख दांव पर है.

आप-पार की टक्कर
इस बार भारतीय किसान पार्टी से बलजीत सिंह, BJP से भाव्या विश्नोई, AAP से भुपेंद्र बेनीवाल, INC से चंदेर प्रकाश के बीच कड़ी टक्कर है. बता दें कि हरियाणा की आदमपुर सीट पर स्व. भजनलाल के परिवार का कई सालों तक कब्जा रहा है. 9 बार से ज्यादा बार विधायक बने, जिसमें से 7 बार कांग्रेस की तरफ से, तो 1 बार जनता पार्टी की तरफ से और 1 बार हजकां पार्टी की तरफ से विधायक बने. इसके अलावा उनके बेटे कुलदीप विश्नोई इसी क्षेत्र में 4 बार विधायक बन चुके हैं.

आदमपुर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास
हरियाणा बनने के बाद आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में साल 1967 को पहला चुनाव हुआ. अब तक इस सीट पर 17 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. जिसमें से 4 उपचुनाव तो बाकी 13 आम चुनाव करवाए गए थे. हिसार जिले का आदमपुर को मंडी आदमपुर भी कहा जाता है. 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में  स्व. भजनलाल के बेटे कुलदीप विश्नोई ने बीजेपी की सोनाली फोगाट को 29,471 वोटों से हराकर, INC कांग्रेस का झंडा लहराया था.  

Trending news