Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result : हजारीबाग में एक बार फिर लेहराएगा भगवा या कांग्रेस करेगी वापसी? थोड़ी देर में नतीजे होंगे जारी
Advertisement
trendingNow12165064

Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result : हजारीबाग में एक बार फिर लेहराएगा भगवा या कांग्रेस करेगी वापसी? थोड़ी देर में नतीजे होंगे जारी

Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ है. इस लोकसभा क्षेत्र में बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, मांडू और हजारीबाग पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं.

Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result : हजारीबाग में एक बार फिर लेहराएगा भगवा या कांग्रेस करेगी वापसी? थोड़ी देर में नतीजे होंगे जारी

Hazaribagh Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड की हजारीबाग लोकसभा सीट पर भाजपा की मजबूत पकड़ है. इस लोकसभा क्षेत्र में बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, मांडू और हजारीबाग पांच विधानसभा सीटें शामिल हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा.

हजारीबाग लोकसभा चुनाव रिजल्ट

खूबसूरती के लिए मशहूर हजारीबाग

हजारीबाग कोयला भंडार के लिए जाना जाता है. हजारी बाग में उत्तरी करणपुरा, कुजू, घाटोटांड और बड़कागांव जैसे कई कोयला भंडार शामिल हैं. हजारीबाग की अर्थव्यवस्था कोयला खदानों पर ही टिकी है. हजारीबाग की खूबसूरती पर्यटकों को भी आकर्षित करती है. हजारीबाग झील यहां का मुख्य आकर्षण है. हजारीबाग वन्यजीव अभयारण्य, कैनरी हिल और रजरप्पा भी पर्यटकों को खूब लुभाती है. 2011 की जनगणना के अनुसार हजारीबाग की जनसंख्या 17,34,495 है. हजारीबाग में साक्षरता दर 70.48% है. 

भाजपा का दबदबा कायम

वर्तमान में इस सीट पर भाजपा का दबदबा है. मोदी सरकार में मंत्री रहे जयंत सिन्हा यहां से सांसद हैं. जयंत के पिता यशवंत सिन्हा भी हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. 1962 और 1967 के लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार बसंत नारायण सिंह ने हजारीबाग सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद 1968 के उपचुनाव में कांग्रेस के मोहन सिंह ओबेरॉय विजयी हुए थे. 1971 के चुनाव में कांग्रेस के दामोदर पांडे जीते. फिर 1977 और 1980 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी के बसंत नारायण सिंह ने जीत हासिल की थी.

2019 में भाजपा के जयंत सिन्हा जीते

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जयंत सिन्हा ने 7,28,798 वोट पाकर बड़ी जीत हासिल की थी. उनके सामने कांग्रेस के गोपाल प्रसाद साहू थे. साहू को 2,49,250 वोट मिले थे और वे दूसरे स्थान पर थे. सीपीआई के भुवनेश्वर प्रसाद मेहता 32,109 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के जयंत सिन्हा 4,06,931 वोटों से जीते. कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह 2,47,803 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे.

झारखंड में चुनाव की तारीखें

-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
-18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई को जारी होगी अधिसूचना
-25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे मतदान

हजारीबाग में कब होगा मतदान?

हजारीबाग की जनता 18वीं लोकसभा के लिए 20 मई को मतदान करेगी. लोकसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में झारखंड में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा.

Trending news