Himachal Pradesh Election: 'चुनाव के बाद कंगना अपना बोरिया-बिस्तर बांध लेंगी...' कांग्रेस नेता के बयान से चढ़ा सियासी पारा
Advertisement
trendingNow12264054

Himachal Pradesh Election: 'चुनाव के बाद कंगना अपना बोरिया-बिस्तर बांध लेंगी...' कांग्रेस नेता के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘राजनीति अंशकालिक कार्य’’ नहीं है.

Himachal Pradesh Election: 'चुनाव के बाद कंगना अपना बोरिया-बिस्तर बांध लेंगी...' कांग्रेस नेता के बयान से चढ़ा सियासी पारा

Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘राजनीति अंशकालिक कार्य’’ नहीं है. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि चुनाव परिणाम की घोषणा के दिन अभिनेत्री मुंबई रवाना हो जाएंगी.

कांग्रेस नेता ने कंगना रनौत पर साधा निशाना

सिंह ने कहा कि वह मंडी के विकास के लिए लोगों से वोट मांग रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार ‘‘मनोरंजन’’ के लिए ‘‘अप्रासंगिक’’ मुद्दे उठा रही हैं. मंडी लोकसभा क्षेत्र में कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘राजनीति कोई अंशकालिक कार्य नहीं है. दिन-रात लोगों के बीच रहना होता है और उनकी सेवा करनी होती है.’’

कंगना बोरिया बिस्तर-बांधकर मुंबई लौट जाएंगी...

उन्होंने कहा, ‘‘कंगना अपना बोरिया-बिस्तर बांधकर 4 जून को मुंबई लौट जाएंगी.’’ उन्होंने बाद में जारी एक बयान में कहा कि अब तो भाजपा नेताओं ने भी दबी जुबान से यह चर्चा शुरू कर दी है कि ‘‘यह आपदा’’ मुंबई कब लौटेगी.

कांग्रेस महिला विरोधी है...

इस बीच, कंगना ने फिर से कहा कि मंडी में हवाई अड्डे के निर्माण सहित राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा रोकी गई सभी परियोजनाएं फिर से शुरू की जाएंगी. यहां जारी एक बयान में, कंगना ने लोगों से उनके (अभिनेत्री के) खिलाफ अपमानजनक बयान देने के लिए कांग्रेस को करारा जवाब देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिला विरोधी है और ‘‘हमें आगे बढ़ाने के बजाय 19वीं सदी में वापस ले जा रही है.’’ लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण में, एक जून को मंडी में मतदान होना है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news