Lok Sabha Chunav 2024: देश ने मोदी जी को साफ कह दिया, हम आपको नहीं चाहते; जीत के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow12279499

Lok Sabha Chunav 2024: देश ने मोदी जी को साफ कह दिया, हम आपको नहीं चाहते; जीत के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव में बीजेपी समेत एनडीए की घटी सीटों से कांग्रेस बेहद खुश है. पार्टी नेता राहुल गांधी ने शाम को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करके कहा कि देश ने मोदी जी को साफ कह दिया है कि हम आपको नहीं चाहते.

Lok Sabha Chunav 2024: देश ने मोदी जी को साफ कह दिया, हम आपको नहीं चाहते; जीत के बाद पहली बार बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Lok Sabha Chunav 2024 Result: लोकसभा चुनाव में बीजेपी समेत एनडीए की घटी सीटों से कांग्रेस बेहद खुश है. पार्टी नेता राहुल गांधी ने शाम को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करके कहा कि देश ने मोदी जी को साफ कह दिया है कि हम आपको नहीं चाहते. इसलिए अब आपको पद छोड़ देना चाहिए. 

'यह लड़ाई संविधान को बचाने की थी'

चुनाव नतीजों से खुश राहुल गांधी ने प्रेसवार्ता कहा, 'ये चुनाव इंडिया गठबंधन सिर्फ राजनैतिक दल के खिलाफ नहीं लड़ा बल्कि हिन्दुस्तान के संविधान और सभी स्ट्रक्चर्स को तोड़ने की साजिशों के खिलाफ हम लड़े. इन सब को मोदी और अमित शाह ने कैप्चर किया और लोगों को धमकाया- डराया. ये लड़ाई संविधान को बचाने की थी, यह बात मेरे दिमाग में पहले से स्पष्ट थी.'

राहुल गांधी ने कहा, 'जब इन्होंने हमारा बैंक अकाउंट सीज किया. पार्टियां तोड़ी तो मुझे लगा कि जनता इनसे लड़ जाएगी और ऐसा ही हुआ भी. इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद. कांग्रेस के सब नेताओं ने दो तीन चीज़ें की. हमने गठबंधन के पार्टनर्स को सम्मान दिया. हम एक साथ होकर लड़े. हिन्दुस्तान को एक विजन दिया. हमें गठबंधन का पूरा साथ मिला.' 

'देश की जनता मोदी को तीसरी बार पीएम नहीं चाहती'

मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'आरक्षण पर जो बीजेपी ने आक्रमण किया. अडानी का स्टॉक रखा. इसका मतलब सीधा कनेक्शन है. देश ने कह दिया है कि अब वो मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं चाहते और ना ही अमित शाह को.' 

राहुल गांधी ने अमेठी से चुनाव लड़े किशोरी लाल शर्मा को उनका पीए बताने पर कहा, 'बीजेपी किसी का सम्मान नहीं करती. केएल जी जमीन से कनेक्टेड रहे हैं. इसीलिए वो जीते. उन्हें PA या स्टेनो कहना उचित नहीं है. बीजेपी को बात करने की तमीज नहीं है.'

'यूपी की जनता ने कमाल कर दिया'

राहुल गांधी ने यूपी की जनता का आभार जताते हुए कहा, 'यूपी की जनता ने कमाल कर दिया. उनका पोलिटिकल विज़न कमाल का है. संविधान को खतरे में जानकर और देश की राजनीति समझकर कमाल कर दिया. मेरी बहन प्रियंका का इसमें बड़ा योगदान है.'

अगली रणनीति के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, 'जेडीयू और टीडीपी से बिना स्वीकृति के हम उनके साथ अलायंस की कोई बात यहां नहीं कहेंगे. चुनाव के बाद 5 जून को इस पर जवाब दिया जाएगा.' प्रेस वार्ता में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को बीच में टोकते हुए कहा, हम अपनी स्ट्रेटजी यहां बता देंगे तो मोदी जी होशियार हो जाएंगे. 

'भाजपा के अहंकार को लोगों ने मिटाया है'

खरगे ने कहा, अभी हमारी लड़ाई अंजाम तक नहीं पहुंची है, 'हमें आगे भी लड़ते रहना होगा. हमें सुनिश्चित करना होगा कि संसद सुचारू रूप से चले और  विपक्ष की बात सुने. प्रधानमंत्री ने इस बार चुनाव में जिस तरह का कैंपेन किया, वो इतिहास में याद किया जाएगा. कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे जो उन्होंने झूठ बोला. इसके बावजूद  राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा ओर न्याय यात्रा से हमें बहुत मदद मिली. भाजपा के अहंकार को लोगों ने मिटाया है.'

ये मोदी की राजनीतिक हार- मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, आज देश में चुनाव के रिजल्ट आए हैं, 'ये लोकतंत्र की जीत है. हम पहले से कह रहे थे कि ये लड़ाई मोदी वर्सेस जनता की है. हम विनम्रता से जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. जनता ने किसी दल को पूर्ण बहुमत नहीं दिया. ये मोदी की राजनीतिक और नैतिक हार है. उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है. आप जानते हैं कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने बहुत प्रतिकूल परिस्थिति में चुनाव लड़ा. सरकारी मशीनरी के इस्तेमाल से बहुत बाधाएं डालने की कोशिश की गई. हमारे मुद्दों से जनता जुडी.' 

Trending news