ST Hasan: 'बुर्के में आ रही मुस्लिम महिलाओं को किया जा रहा टॉर्चर', बीजेपी पर भड़के एसटी हसन
Advertisement
trendingNow12262270

ST Hasan: 'बुर्के में आ रही मुस्लिम महिलाओं को किया जा रहा टॉर्चर', बीजेपी पर भड़के एसटी हसन

ST Hasan on BJP: मुरादाबाद सीट पर पार्टी टिकट से महरूम हुए सपा नेता एसटी हसन लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. दिल्ली में बुर्काधारी महिलाओं की वोटिंग के वक्त पहचान करने की बीजेपी की मांग पर उन्होंने ऐतराज जताया और कहा कि यह बिल्कुल गलत है.

ST Hasan: 'बुर्के में आ रही मुस्लिम महिलाओं को किया जा रहा टॉर्चर', बीजेपी पर भड़के एसटी हसन

ST Hasan on Burqa Woman in Lok Sabha Chunav 2024: सपा नेता एसटी हसन मुसलमानों के मुद्दे पर मोदी सरकार पर पूरी तरह हमलावर हैं. गुरुवार को उन्होंने मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी पर अटैक किया था, जबकि शुक्रवार को वे बुर्काधारी मुस्लिम महिलाओं की मतदान केंद्रों में पहचान की मांग के खिलाफ मोदी सरकार से भिड़ गए. हसन ने कहा कि भाजपा अपनी हार देख बुरी तरह बौखलाई हुई है, इसलिए वह चुनाव जीतने के लिए हिंदू- मुस्लिम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावों में मुस्लिम महिलाओं को टॉर्चर किया जा रहा है.

'अब हिंदू सतर्क, मजहब के आधार पर बेवकूफ नहीं बनना चाहते'

मुरादाबाद में सपा के वरिष्ठ नेता एसटी हसन ने कहा, 'एक चरण का चुनाव बाकी है. इसमें भी इनका सफाया होने जा रहा है. अब हिंदू सतर्क हैं और मजहब के आधार पर बेवकूफ नहीं बनना चाहते. अपनी हार देख चुनाव में मुस्लिम महिलाओ को टॉर्चर किया जा रहा है. अगर मुस्लिम महिलाओ का बुर्का उतरवाकर चेकिंग हो तो वोट कौन डालने आएगा. मतलब साफ है कि इधर वोटिंग कम हो और उधर हिंदू वोट पोलराइज हो, ये घटिया स्ट्रैक्टिक है जो बीजेपी इस्तेमाल कर रही है.'

'बीजेपी देशभर में करवाती है फेक वोटिंग'

एसटी हसन ने मांग की, 'मेरी ये डिमांड है कि बायोमेट्रिक सिस्टम से वोट कराए जाएं. इससे बीजेपी की फेक वोटिंग की समस्या भी खतम होगी और 
बुर्के में भी कोई फेक वोटिंग नही कर सकेगा. सपा सांसद ने बीजेपी पर फेक वोटिंग का बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि 
बीजेपी देशभर में कितनी फेक वोटिंग करवाती है.' 

बुर्काधारी महिलाओं की न हो चेकिंग- एसटी हसन

एसटी हसन ने दिल्ली में बुर्कानशी महिलाओं की चेकिंग की बीजेपी की मांग का विरोध किया. इस मुद्दे पर असदुद्दीन ओवैसी का समर्थन करते हुए हसन ने कहा कि बुर्का हटाकर या नकाब पहन कर कोई हिंदू बहन आती है तो नकाब या घूंघट हटा कर देखेंगें. बुर्के में आ रही मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग बिलकुल नहीं होनी चाहिए. उनको टॉर्चर कर बेइज्जती कर रहे हैं ताकि वोट न डालने आएं. बायोमेट्रिक सिस्टम लागू कर दें पर सिर्फ मुस्लिम महिलाओ पर नहीं सब पर.

अखिलेश ने हसन को नहीं दिया मुरादाबाद से टिकट

बताते चलें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आजम खान के दबाव में इस बार मुरादाबाद लोकसभा सीट से एसटी हसन का टिकट काट दिया है. इसके बजाय आजम समर्थक रूचि वीरा को प्रत्याशी बनाया गया है. इस वाकये के बाद से एसटी हसन पार्टी आलाकमान से नाराज हैं लेकिन कोई और विकल्प न दिखने पर मजबूरी में शांत हैं. अब वे मुस्लिम मुद्दों पर मुखर हो गए हैं और बीजेपी पर रह-रहकर आरोपों की तलवार भांज रहे हैं.

Trending news