Sirsa Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की 90 सीटों में से बस यहां नहीं उतरा BJP का कोई भी उम्मीदवार, अब ये पार्टी मार रही है बाजी?
Advertisement
trendingNow12463120

Sirsa Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की 90 सीटों में से बस यहां नहीं उतरा BJP का कोई भी उम्मीदवार, अब ये पार्टी मार रही है बाजी?

Haryana Assembly Elections 2024: आज यानि 8 अगस्त को आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणामों का इंतजार हर किसी को है. उसी बेसब्री से सभी की निगाहें एक बार फिर सिरसा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कड़क मुकाबले पर टिकी हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में BJP ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है जिसके बाद गोपाल गोयल कांडा (HLP), गोकुल सेतिया (कांग्रेस), पवन शेरपुरा (JJP) और श्याम सुंदर मेहता (AAP) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है.

Sirsa Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा की 90 सीटों में से बस यहां नहीं उतरा BJP का कोई भी उम्मीदवार, अब ये पार्टी मार रही है बाजी?

Sirsa Assembly Election Results 2024: हरियाणा के सिरसा निर्वाचन क्षेत्र में करीब 151,000 से अधिक मतदाता है. सिरसा राज्य का सबसे लोकप्रिय और चर्चित विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इस बार सिरसा से कुल 13 उम्मीदवार इस चुनावी दौड़ में शामिल हैं. वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से इस बार भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है. हालांकि HLP कई सालों से NDA सरकार का समर्थन कर रही है.

क्या थे पिछले चुनावों के रुझान 
2014 में हुए सिरसा विधानसभा चुनाव में INLD के मक्खन लाल सिंगला ने 46,573 वोट से जीत हासिल की थी. वहीं 2019 में सब भारी पड़े HLP के गोपाल गोयल कांडा ने 44,915 वोटों से जीते थे. 

कौन होगा इस बार सिरसा का सिकंदर?
इस बार कांग्रेस ने गोकुल सेतिया को चुनावी मैदान में उतारा है. सेतिया नई 2019 के विधानसभा चुनाव में  गोकुल कांडा के खिलाफ निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं इस बार गोकुल सेतिया, गोपाल कांडा के खिलाफ एक नई हुंकार भरते नजर आ रहे हैं. वहीं AAP से श्याम सुंदर मेहता और JJP से पवन शेरपुरा भी इस जंग में शामिल हैं. अब ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा की कौन सा उम्मीदवार इस चुनावी रण में बाजी मारेगा. तस्वीरें आज दोपहर 12-1 बजे तक साफ हो जाएंगी.

Trending news