Tosham Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट आ गए हैं. हरियाणा की तोशाम सीट(Tosham Vidhan Sabha Chunav Result 2024) पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कांग्रेस कैंडिडेट अनिरुद्ध चौधरी के लिए चुनाव प्रचार किया था.
Trending Photos
Tosham Vidhan Sabha Chunav Result 2024: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तोशाम विधानसभा सीट (Tosham Assembly constituency Result) से कांग्रेस उम्मीदवार अनिरूद्ध चौधरी के लिए प्रचार किया था. तोशाम विधानसभा सीट पर बीजेपी की श्रुति चौधरी का उनके चचेरे भाई अनिरुद्ध से मुकाबला था. सत्रहवें राउंड तक चली गिनती में श्रुति चौधरी ने अपने चचेरे भाई को 14257 मतों से हरा दिया. सत्रहवें राउंड तक श्रुति को 76414 वोट मिले और अनिरुद्ध को 62157 वोट मिले.
तोशाम(Tosham Vidhan Sabha Chunav Result 2024) भिवानी जिले में तोशाम पहाड़ी श्रृंखला की तलहटी में स्थित एक कस्बा और ग्राम पंचायत है. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में तोशाम क्षेत्र से कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में तोशाम विधानसभा में कुल 2,09,063 मतदाता थे. इनमें से 1,12,272 पुरुष, 96,790 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर मतदाता था.
तोशाम का चुनावी इतिहास: इस सीट पर पहली बार चुनाव 1962 में हुए थे जिसमें स्वतंत्र राजनीतिज्ञ दल से जगन्नाथ ने जीत दर्ज की थी. 2019 में हुए आखिरी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की किरण चौधरी ने भाजपा के शशि रंजन परमार को 18,,059 वोटों के बड़े अंतर से मात दी थी. 2014 चुनावों की बात करें तो इंडियन नेशनल लोकदल की कमला रानी को भी किरण चौधरी ने 19,471 वोटों से मात दी थी. 2009 से ही कांग्रेस की किरण चौधरी ने इस सीट पर अपनी धाक जमा रखी है. इस बार देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा इस सीट से पहली बार चुनाव जीतने में सफल रहेगी या फिर से हार का घूंट पीकर रहना होगा. सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और उम्मीद है कि 12 बजे तक हरियाणा तक नतीजे आने की संभावना है.