Uttar Pradesh by-elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
Trending Photos
Uttar Pradesh by-elections: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अखिलेश यादव को "बबुआ" कहते हुए, उनकी राजनीतिक परिपक्वता पर सवाल उठाए और सपा-कांग्रेस के गठबंधन को जनता के लिए खतरनाक बताया. सीएम योगी ने शनिवार को नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर जनसभाओं को संबोधित किया.
अखिलेश यादव पर तंज
इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि "बबुआ" यानी अखिलेश यादव अभी बालिग नहीं हुआ है. योगी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन को प्रदेश की शांति के लिए खतरा बताया और जनता से भाजपा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.
मैनपुरी का उदाहरण देकर साधा निशाना
योगी ने करहल में एक जनसभा के दौरान कहा, “कुछ लोगों की प्रवृत्ति ऐसी होती है, जो जीवनभर उनके साथ रहती है. बबुआ अखिलेश कभी-कभी ऐसा काम कर देते हैं जिससे मैनपुरी के लोगों के सामने संकट खड़ा हो जाता है.” मुख्यमंत्री ने यह तंज सपा-बसपा गठबंधन की ओर इशारा करते हुए कसा.
लाल टोपी पर कह दी ये बात
योगी आदित्यनाथ ने सपा की प्रतीक मानी जाने वाली लाल टोपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "लाल टोपी वाले काले कारनामे करने वालों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. ये लोग प्रदेश को पुनः अराजकता में धकेलना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ता गलत मंशा के साथ षड्यंत्र कर रहे हैं, और प्रदेश को विकास से दूर कर सकते हैं.
अखिलेश पर पारिवारिक मूल्यों को छोड़ने का आरोप
मुख्यमंत्री योगी ने अखिलेश पर अपने पिता और सपा के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के आदर्शों से भटकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव का आचरण उनके पिता की भावनाओं के विरुद्ध है. सपा आज कांग्रेस के साथ मिलकर मूल्यों को छोड़ चुकी है."
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर सवाल
योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) को लेकर भी विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सिर्फ मुसलमानों को आरक्षण देता है जबकि अनुसूचित जाति-जनजाति को यह सुविधा नहीं मिलती. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के संसाधनों से चलने वाले ऐसे संस्थान में सभी वर्गों को समान अधिकार क्यों नहीं दिए जाते?
सिख समुदाय पर कांग्रेस की हिंसा का मुद्दा
योगी ने कांग्रेस पर सिख समुदाय के खिलाफ 1984 के दंगों को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने सिख बंधुओं पर अत्याचार किया था, और उनका यह चेहरा आज भी लोगों के मन में छिपा नहीं है." योगी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस की नीतियों की कड़ी आलोचना की.
सपा-कांग्रेस पर माफियाओं का साथ देने का आरोप
योगी ने सपा और कांग्रेस पर माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी अपराधी तत्व होते हैं, उनके प्रति सपा-कांग्रेस की संवेदना रहती है. योगी ने यह भी आरोप लगाया कि सपा के पूर्व विधायकों ने कई बार निर्दोष लोगों को प्रताड़ित किया.
जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश का विकास कर रही है और उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे सपा-कांग्रेस के झांसे में न आएं और भाजपा को समर्थन दें ताकि प्रदेश में शांति और विकास का माहौल कायम रह सके.