Subhash Ghai on Khalnayak Movie: फिल्म केवल चोली के पीछे गाने के चलते ही विवादों में नहीं थी. फिल्म की रिलीज से कुछ महीने पहले ही संजय दत्त को टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.
Trending Photos
30 Years of Khalnayak: अपने दौर की हिट फिल्मों में से एक खलनायक (Khalnayak) को रिलीज हुए 30 साल हो चुके हैं. इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) , जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने फिल्म के 30 साल पूरे होने पर एक इंटरव्यू में कई सारी बातें कही हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म के हिट गाने चोली के पीछे क्या है (Choli Ke Peeche) को अश्लील कहे जाने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा, जब लोगों ने माधुरी और नीना गुप्ता पर फिल्माए चोली के पीछे गाने को वल्गर कहा तो मेरे लिए ये एक ट्रेजेडी की तरह था. मुझे इस बात का बेहद शॉक लगा. हमने इसे फोक सॉन्ग की तरह ट्रीट किया था और इसे आर्टिस्टिक तरीके से प्रेजेंट किया था. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो लोगों ने इसके खिलाफ प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिया. मुझे याद है एक न्यूजपेपर ने अपने आर्टिकल में लिखा-ये गाना इंडियन सिनेमा का क्लासिकल पीस है और तब मुझे ये पढ़कर राहत महसूस हुई. वो एक फोक सॉन्ग था और अब लोग इसे समझते हैं. बता दें कि चोली के पीछे के लिरिक्स आनंद बक्शी ने लिखे थे और वेटरन म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने इसे कम्पोज किया था. अल्का याग्निक ने माधुरी के लिए प्लेबैक किया था और इला अरुण ने नीना गुप्ता के लिए इस गाने को गाया था.
विवादों में रही थी फिल्म
फिल्म केवल चोली के पीछे गाने के चलते ही विवादों में नहीं थी. फिल्म की रिलीज से कुछ महीने पहले ही संजय दत्त को टाडा और आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था. फिल्म में संजय ने टेररिस्ट की भूमिका निभाई थी. सुभाष घई ने इस बारे में कहा, जब संजू अरेस्ट हुए तो हम में से किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ होगा. हमारी फिल्म दो महीने बाद रिलीज होने वाली थी और इससे एक साल पहले से बन रही थी.