Sadhana Life facts: साधना ने बेहद कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साधना फिल्ममेकर राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के एक सॉन्ग 'इचक दाना बिचक दाना’ में कोरस में नजर आईं थीं.
Trending Photos
Sadhana Tragic Life: बात आज बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस की जो अपनी पहली ही फिल्म से घर-घर में पॉपुलर हों गईं थीं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस साधना (Sadhana) की जिन्हें ‘लव इन शिमला’ जैसी बेहतरीन फिल्म के लिए आज भी याद किया जाता है. साधना का जन्म 2 सितंबर 1941 को कराची, पाकिस्तान में एक सिंधी परिवार में हुआ था. बताते हैं कि साधना ने बेहद कम उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साधना फिल्ममेकर राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के एक सॉन्ग 'इचक दाना बिचक दाना’ में कोरस में नजर आईं थीं.
साधना कट हेयरस्टाइल हुई थी बेहद फेमस
बताते हैं कि प्रोड्यूसर सशाधर मुखर्जी ने साधना की एक तस्वीर एक मैगजीन में देखी थी और इसके बाद उन्हें फिल्म लव इन शिमला के लिए कास्ट कर लिया गया था. यह फिल्म सुपरहिट थी साथ ही साधना की हेयरस्टाइल के भी लोग दीवाने हो गए थे. असल में साधना का माथा काफी बड़ा था इसलिए फिल्म के डायरेक्टर आरके नैय्यर ने एक्ट्रेस की हेयरस्टाइल हॉलीवुड एक्ट्रेस ऑडी हेपबर्न जैसी करवा दी थी. साधना की हेयरस्टाइल इस कदर पॉपुलर हुई थी कि उस दौर में लगभग सभी लड़कियां साधना कट हेयरस्टाइल रखने लगीं थीं.
बेहद दर्दनाक था बुढ़ापा
साधना ने फिल्म लव इन टोक्यो के डायरेक्टर आरके नैय्यर से शादी की थी. शादी के 30 साल बाद जब आरके नैय्यर की डेथ हुई तब साधना दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गईं थीं. असल में जिस घर में साधना रहती थीं उसपर मुकदमा चल रहा था ऐसे में एक्ट्रेस को बुढ़ापे में भी पुलिस और अदालत के चक्कर काटने पड़ते थे. बताते चलें कि 25 दिसंबर 2015 को साधना का निधन हो गया था, एक्ट्रेस की कोई संतान नहीं थी.