Hrithik Roshan Film: विक्रम वेधा और भेड़िया अभी तक नहीं आई ओटीटी पर; जान लीजिए वजह, आपको इंतजार है अगर
Varun Dhawan Film: विक्रम वेधा के बाद ऋतिक रोशन शायद लंबे समय तक विलेन के रोल में न दिखें. उन्हें एहसास हो गया है कि दर्शकों ने उन्हें इस रोल में पसंद नहीं किया. वरुण धवन की भेड़िया का बॉक्स ऑफिस भी उम्मीदों के मुताबक नहीं रहा. मगर क्यों ये फिल्में अभी तक ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई, जानिए.
Trending Photos

Vikram Vedha And Bhedia On OTT: कोरोना के बाद के माहौल में सिनेमाघर मालिकों और निर्माताओं के बीच हुए समझौते के अनुसार बॉलीवुड फिल्में आठ हफ्ते पूरे होने पर ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर पहुंच जाती हैं. टीवी चैनलों का रोल अब खत्म ही हो चुका है. पहले फिल्में थियटरों से ओटीटी पर केवल चार हफ्तों में आ जाती थीं. इस बीच निर्माताओं और ओटीटी के बीच भी संबंध बदले हैं. प्लेटफॉर्मों ने डायरेक्ट फिल्में खरीदनी भी बंद कर दी हैं. इस परिदृश्य में बॉलीवुड की फिल्में समय से ओटीटी पर पहुंच रही हैं, खास तौर पर जिन फिल्मों को थियेटरों में दर्शक देखने नहीं आते, वे आठ हफ्ते बाद समय से मोबाइल पर रिलीज हो जाती हैं. परंतु इधर दो फिल्मों का दर्शकों को इंतजार है, विक्रम वेधा और भेड़िया. आठ हफ्ते से कहीं ज्यादा हो चुके हैं परंतु ये फिल्में ओटीटी पर नहीं आईं.