John Abraham: पठान की खुशी तो एक तरफ, प्रोड्यूसरों की नींद उड़ा दी है जॉन को मिल रही तारीफों ने
topStories1hindi1563779

John Abraham: पठान की खुशी तो एक तरफ, प्रोड्यूसरों की नींद उड़ा दी है जॉन को मिल रही तारीफों ने

Pathaan: जैसे-जैसे पठान का गुबार शांत हो रहा है, जॉन अब्राहम के फैन्स सामने आ रहे हैं. पठानी की कहानी भले ही शाहरुख खान को हीरो बताए परंतु दर्शक इस बात से सहमत हैं कि खलनायक जिम बने जॉन ने महफिल लूट ली है. पठान का सीक्वल बनाने के बजाय जॉन को लेकर फिल्म का प्रीक्वल बनाने की डिमांड ज्यादा है.

 

John Abraham: पठान की खुशी तो एक तरफ, प्रोड्यूसरों की नींद उड़ा दी है जॉन को मिल रही तारीफों ने

Shah Rukh Khan: पठान भले ही बॉक्स ऑफिस पर रोज रिकॉर्ड तोड़ती लग रही हो, परंतु धीरे-धीरे ऐसा लगने लगा है कि फिल्म जिस उद्देश से बनाई गई, उससे भटक रही है. फिल्म का मूल काम शाहरुख खान के स्टारडम को नए सिरे से स्थापित करना था. शुरुआती शोर-शराबे में भले ही शाहरुख का जलवा दिखा, मगर अब ऐसा लग रहा है कि जॉन अब्राहम रेस में बाजी मारते जा रहे हैं. जैसे-जैसे पठान का उफान ठंडा पड़ रहा है और लोग जुनून से हटकर बात कर रहे हैं तो शाहरुख से ज्यादा फिल्म के खलनायक जिम यानी जॉन अब्राहम का असर ज्यादा तेज दिख रहा है. उल्लेखनीय है कि दर्शकों और समीक्षकों ने एक स्वर में स्वीकार किया है कि पठान में अगर कोई किरदार सबसे ज्यादा असर छोड़ता है, तो वह खलनायक बने जॉन.


लाइव टीवी

Trending news