Sunny Kaushal Film: फ्लॉप फिल्म का बन रहा सीक्वल मगर हीरोइन पर नहीं आई आंच; कैटरीना के देवर पर गिरी गाज
Radhika Madan Film: करीब डेढ़ साल पहले रिलीज हुई फिल्म शिद्दत में राधिका मदान और सनी कौशल लीड रोल में थे. यह लव स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली परंतु निर्माता-निर्देशक अब इसके सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं. मगर सीक्वल से सनी कौशल का पत्ता साफ हो गया है. जबकि राधिका फिल्म में बनी रहेंगी.
Trending Photos

Bollywood Films: कहानियों को लेकर निर्माता-निर्देशक इस तरह अपने दिमाग पर ताले डाले रहते हैं कि नए आइडियों पर कोई जोखिम लेना नहीं चाहते. यही वजह है कि बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्मों के भी सीक्वल बनते हैं, मगर कोई नई कहानी के लिए राजी नहीं दिखता. 2021 में फिल्म शिद्दद कब आई और कब गई लोगों को पता नहीं चला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही. फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया था. अब खबर है कि फिल्म के मेकर्स शिद्दत 2 बनाने की तैयारी में है. आम तौर पर फिल्म फ्लॉप होती है तो जिम्मेदारी सभी की बराबर होती है, लेकिन बताया जा रहा है कि शिद्दत फ्लॉप होने के बाद इसके हीरो पर तो गाज गिरी है, मगर हीरोइन पर कोई आंच नहीं आई है. नतीजा यह कि निर्माताओं ने शिद्दत 2 से पिछली फिल्म के हीरो सनी कौशल को बाहर कर दिया है, जबकि शिद्दत की हीरोइन राधिका मदान फिल्म में बनी रहेंगी.