RRR Oscar: आरआरआर की टीम ने ऑस्कर में खरीदे तो टिकट, मगर 20 लाख के नहीं, ये ही असली कीमत
topStories1hindi1630607

RRR Oscar: आरआरआर की टीम ने ऑस्कर में खरीदे तो टिकट, मगर 20 लाख के नहीं, ये ही असली कीमत

RRR Oscar Tickets: इस बात में कितनी सच्चाई है कि ऑस्कर पुरस्कार समारोह प्रत्यक्ष देखने के लिए आरआरआर के निर्देशक राजामौली और उनकी टीम ने 20-20 लाख रुपये के टिकट खरीदे थेॽ ऐसा बिल्कुल नहीं  है. खुद राजामौली के बेटे ने अब बताया कि उनकी टीम में कितना टिकटों पर खर्च किया और कितना यूएस में फिल्म केप प्रमोशन पर.

 

 

RRR Oscar: आरआरआर की टीम ने ऑस्कर में खरीदे तो टिकट, मगर 20 लाख के नहीं, ये ही असली कीमत

S.S. Rajamouli: निर्माता-निर्देशक एस.एस. राजामौली की आरआरआर को मिले ऑस्कर की चर्चाएं थम नहीं रही हैं. फिल्म को इन हॉलीवुड पुरस्कारों में गाने नाटू नाटू के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का पुरस्कार मिला और देश में पहली बार किसी फिल्म के माध्यम से ऑस्कर ट्रॉफी आई है. लेकिन जैसा कि होता है, हर उपलब्धि के साथ कुछ विवाद भी काले टीके की तरह लग जाते हैं, इस बात पर बहस शुरू हो गई कि क्या ऑस्कर विजय का गवाह बनने के लिए राजमौली की टीम ने वो पास खरीदे थे, जिनकी कीमत 25 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 20 लाख रुपये से अधिक थीॽ अब इस सवाल का आधिकारिक जवाब मिल गया है.


लाइव टीवी

Trending news