Bollywood Scandals: ऋषि कपूर ने पकड़ी एक्ट्रेस के पापा की कॉलर, हीरोइन के थे डॉन से संबंध, फिर...
Advertisement
trendingNow11673773

Bollywood Scandals: ऋषि कपूर ने पकड़ी एक्ट्रेस के पापा की कॉलर, हीरोइन के थे डॉन से संबंध, फिर...

Mandakini: मंदाकिनी 1990 के दशक में तेजी से उभरी थीं. डेब्यू फिल्म राम तेरी गंगा मैली ने उन्हें शिखर पर पहुंचा दिया था. एक वजह थी फिल्म के निर्देशक राज कपूर. दूसरी वजह थी फिल्म में झरने के नीचे मंदाकिनी के नहाने का दृश्य. मगर एक बार वह इस बात से नाराज हो गईं कि एक पार्टी में ऋषि कपूर ने शराब के नशे में उनके पिता की कॉलर पकड़ ली...

 

Bollywood Scandals: ऋषि कपूर ने पकड़ी एक्ट्रेस के पापा की कॉलर, हीरोइन के थे डॉन से संबंध, फिर...

Rishi Kapoor: ऋषि कपूर अपनी शराब पीने की आदत की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहा करते थे. शराब पीने को लेकर उन्होंने अपनी आत्मकथा में भी कई बातें खुल्लमखुल्ला लिखी हैं. शराब पीने के बाद उनके झगड़े भी हुए हैं और सोशल मीडिया के दौर में वह कई बार अपने ट्वीट किए बयानों को लेकर भी विवादों में आते रहे हैं. परंतु यह किस्सा पुराना है. उस समय का, जब सोशल मीडिया नहीं था. फिल्मी पार्टियां मुंबई की जान हुआ करती थीं. ऐसी ही एक पार्टी में ऋषि कपूर का एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता, जोसफ से झगड़ा हो गया था. पार्टी में शराब परोसी जा रही थी और मेहमान उसका मजा ले रहे थे.

जश्न घर का
शराब के नशे में ऋषि कपूर के अपने पिता से झगड़े के बाद मंदाकिनी फिल्म हवालात (1987) से बाहर होना चाहती थीं. जब दो साल पहले ही फिल्म राम तेरी गंगा मैली से मंदाकिनी ने आर.के. बैनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. असल में यह पार्टी आर.के. बैनर के सर्वेसर्वा राज कपूर के अस्पताल से घर लौटने का जश्न मनाने के लिए रखी गई थी. तभी बीच पार्टी में मेहमानों ने ऋषि और मंदाकिनी के पिता के बीच तीखी बहस सुनी. मंदाकिनी के पिता ने ऋषि कपूर की कॉलर पकड़कर जोर से चिल्लाते हुए कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई कि तुमने अपने पिता को मेरी बेटी को फिल्म हिना से हटाने के लिए कहा. इसके बाद ऋषि ने चिल्लाते हुए जोसफ का कॉलर पकड़ लिया और चिल्लाने लगे.

जो हुआ, बुरा हुआ
पार्टी में मौजूद एक्टर प्रेमनाथ के बेटा मोंटी ने बीच बचाव किया और इस झगड़े को रुकवाया. बताया जाता है कि यह सब कुछ राज कपूर के सामने उनके कमरे में हुआ था. हालांकि जब मामला शांत हो गया तो ऋषि कपूर ने माना कि उनसे गलती हुई, उन्हें अपने से बड़े व्यक्ति का कॉलर पकड़कर चिल्लाना नहीं चाहिए था. ऋषि ने माफी मांगी और कहा कि जो हुआ उसके लिए उन्हें बुरा लगा. लेकिन इस पूरे ड्रामे से मंदाकिनी बहुत नाराज थीं. वह ऋषि कपूर को माफ करने के मूड में नहीं थीं. उन दिनों वह निर्देशक सुरेंद्र मोहन की फिल्म हवालात कर रही थीं. जिसमें ऋषि कपूर हीरो थे. उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, पद्मिनी कोल्हापुरे और मंदाकिनी फिल्म में थीं. उल्लेखनीय है कि राम तेरी गंगा मैली की सफलता के बाद मंदाकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा था. कहा जाता है कि डॉन ने मंदाकिनी को कई फिल्में दिलाई थीं. खैर, यह मामला ऋषि कपूर के माफी मांगने के साथ बाद में ठंडा हो गया और मंदाकिनी ने हवालात में काम किया. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी.

 

Trending news