ऐश्वर्या राय के प्यार में पागल Salman Khan ने दिया इस एक्ट्रेस को धोखा, छोड़ दिया था साथ!
Salman Khan Girlfriends: खुद एक इंटरव्यू में सोमी ने कहा था कि सलमान ने ऐश्वर्या के लिए उन्हें धोखा दिया और उन्हें छोड़ दिया था. सलमान के धोखे से सोमी टूट गई थीं और वो अपना फिल्मी करियर छोड़ वापस मियामी चली गईं.
Trending Photos

Salman Khan Affairs: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम बैचलर सलमान खान (Salman Khan) ने शादी भले ही अबतक नहीं की है लेकिन इनके अफेयर के किस्से बेहद मशहूर हैं. सलमान ने अब तक अपनी लव लाइफ में कई लड़कियों को डेट किया है जिनमें से कई एक्ट्रेसेस हैं. सलमान ने सबसे पहले एक्ट्रेस संगीता बिजलानी को डेट किया था. दोनों की शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन फिर इनकी शादी टूट गई और दोनों का ब्रेकअप हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद सलमान की जिंदगी में सोमी अली आईं. सोमी सलमान की फैन थीं जो उन्हें मैंने प्यार किया में देखने के बाद मियामी से इंडिया आ गईं.