Shah Rukh Khan: शाहरुख की फिल्म में दिखाई थी इस दिग्गज एक्टर की पिटाई, उसने कहा- पठान तो है ये वाली मिठाई...
topStories1hindi1557242

Shah Rukh Khan: शाहरुख की फिल्म में दिखाई थी इस दिग्गज एक्टर की पिटाई, उसने कहा- पठान तो है ये वाली मिठाई...

Shah Rukh Khan Pathaan: शाहरुख खान को अक्सर फिल्म पुरस्कार समारोहों में साथी कलाकारों की हंसी उड़ाते देखा गया है. उन्होंने अपनी फिल्म ओम शांति ओम में मनोज कुमार का जिस तरह से मजाक बनाया था, उसे लोग आज तक नहीं भूले हैं. अब मनोज कुमार ने पठान की सफलता की तुलना एक मिठाई से की है, जिसमें...

 

Shah Rukh Khan: शाहरुख की फिल्म में दिखाई थी इस दिग्गज एक्टर की पिटाई, उसने कहा- पठान तो है ये वाली मिठाई...

Pathaan: शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भले ही बड़ी हो परंतु लोगों का एंटरटेनमेंट करने के नाम पर कई बार वह लोगों के मान-अपमान की बातें भूल जाते हैं. अवार्ड समारोहों में कई बार उन्हें साथी या प्रतिद्वंद्वी एक्टरों की हंसी उड़ाते देखा गया है. शाहरुख और शाहिद कपूर ने एक अवार्ड फंक्शन में सुशांत सिंह राजपूत से कैसा दुर्व्यवहार किया था, वह वीडियो आज भी सोशल मीडिया में घूमता है. लेकिन बात इतनी ही नहीं है, फिल्म ओम शांति ओम में शाहरुख और निर्देशक फराह खान ने जिस तरह से भारत कुमार कहे जाने वाले मनोज कुमार का अपमान किया, वह अपने आप में बहुत गंभीर था. अब मनोज कुमार ने शाहरुख की फिल्म पठान की सफलता को लेकर तंज कसा है.


लाइव टीवी

Trending news