Shatrughan Sinha: जब हाथ से निकल गई बात, शत्रुघ्न सिन्हा का कॉलर पकड़ लिया शम्मी कपूर ने और...
topStories1hindi1616398

Shatrughan Sinha: जब हाथ से निकल गई बात, शत्रुघ्न सिन्हा का कॉलर पकड़ लिया शम्मी कपूर ने और...

Shatrughan Sinha Film: शत्रुघ्न का अर्थ भले ही दुश्मनों का संहार करने वाला होता है, परंतु शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने मुंहफट अंदाज से फिल्म इंडस्ट्री में कई शत्रु बनाए. उन्होंने हमेशा अपने मन की बात कही. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. यह मामला सीनियर एक्टर शम्मी कपूर से उनकी भिड़ंत का है. वजह भी रोचक थी.

 

Shatrughan Sinha: जब हाथ से निकल गई बात, शत्रुघ्न सिन्हा का कॉलर पकड़ लिया शम्मी कपूर ने और...

Shatrughan Sinha Life: शत्रुघ्न सिन्हा शुरू से मुंहफट रहे. उनकी पहचान हमेशा ऐसे व्यक्ति की रही, जो बात अपने मन में नहीं रखता और साफ-साफ कह देता है. फिर चाहे किसी को बुरा लगे या बुरा. फिल्म इंडस्ट्री में वह जब नए थे, तब उनका यही अंदाज था. हालांकि इसका उन्हें खामियाजा भी भुगतना पड़ा और कई लोगों की नाराजगी मोल ले बैठे. इन्हीं में से एक थे, उनसे कहीं सीनियर और प्रभावशाली शम्मी कपूर. एक बार स्थिति यह बनी थी कि शत्रुघ्न सिन्हा के मुंहफट अंदाज की वजह से शम्मी कपूर ने उन्हें तब कॉलर पकड़ कर आरके स्टूडियो से बाहर धकेल दिया था, जब वह वहां पर फिल्म खान दोस्त (1976) की शूटिंग कर रहे थे.


लाइव टीवी

Trending news