Sridevi Jaya Prada: ऐसा था इन एक्ट्रेस का झगड़ा, घंटे भर बंद रहीं कमरे में मगर बात के लिए नहीं मुंह खोला
topStories1hindi1632001

Sridevi Jaya Prada: ऐसा था इन एक्ट्रेस का झगड़ा, घंटे भर बंद रहीं कमरे में मगर बात के लिए नहीं मुंह खोला

Sridevi Films: श्रीदेवी ने फिल्मों में जो ऊंचा मुकाम हासिल किया, उसे छूना किसी एक्ट्रेस के लिए आसान नहीं है. लेकिन श्रीदेवी को उनके शिखर के दिनों में जिस एक्ट्रेस से कड़ी टक्कर मिली, वह थीं जया प्रदा. दोनों के बीच इतनी कट्टर प्रतिद्वंद्विता थी कि वे साथ में फिल्म करने पर भी कभी एक-दूसरे से नजरें नहीं मिलाती थीं. बात करना तो दूर है.

 

Sridevi Jaya Prada: ऐसा था इन एक्ट्रेस का झगड़ा, घंटे भर बंद रहीं कमरे में मगर बात के लिए नहीं मुंह खोला

Jaya Prada Films: जीतेंद्र-श्रीदेवी और राजेश खन्ना-जयाप्रदा 1980 के दशक की लोकप्रिय जोड़ियां थीं. हालांकि 1995 तक जितेंद्र और जया ने 25 फिल्मों में साथ काम कर चुके थे. 1984 में जब फिल्म मकसद (Maqsad) रिलीज हुई, तब श्रीदेवी और जयाप्रदा हिंदी फिल्मों काफी नई थीं. फिल्म में राजेश (Rajesh Khanna) के साथ श्रीदेवी और जितेंद्र (Jitendra) के साथ जया प्रदा की जोड़ी बनाई गई थी. लेकिन श्रीदेवी और जया प्रदा के बीच ऐसी प्रतिद्वंद्विता थी कि दोनों साथ में फिल्में करते हुए भी एक-दूसरे की तरफ न तो देखती थीं और न उनके बीच बात होती थी. दोनों ने करीब आठ या नौ फिल्मों में साथ काम किया, मगर एक-दूसरे की उपेक्षा का सिलसिला चलता रहा. हर फिल्म यूनिट इस बात को जानती थी और दोनों के लिए सैट पर अलग-अलग कोने में बैठने-रहने की व्यवस्था की जाती थी.


लाइव टीवी

Trending news