World Cup 2019: न्यूजीलैंड की टीम इंडिया पर 18 रन से जीत, जडेजा-धोनी की पारियां बेकार
Advertisement
trendingNow1550133

World Cup 2019: न्यूजीलैंड की टीम इंडिया पर 18 रन से जीत, जडेजा-धोनी की पारियां बेकार

विश्व कप में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से हरा दिया. 

(फाइल फोटो)
LIVE Blog

नई दिल्ली/मैनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) लीड्स के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुकाबले में न्यूजीलैंड ने  दिए 240 रन के जवाब में टीम इंडिया 221 रन पर ही सिमट गई. टीम इंडिया के रवींद्र जडेजा ने 77 रन, एमएस धोनी ने 50 रन, हार्दिक और ऋषभ पंत ने 32-32 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने तीन विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए. फर्ग्यूसन और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया.

10 July 2019
19:22 PM

भारत- 221/10 (50 ओवर)- न्यूजीलैंड फाइनल में
आखिरी ओवर में चहल ने पहली गेंद पर चौका लगाया. लेकिन दूसरी गेंद डॉट बॉल रही. तीसरी गेंद पर चहल को अंपायर ने कॉट बिहाइंड आउट दिया. चहल रीव्यू में भी न बच सके. चहल ने 5 रन बनाए. बुमराह कोई गेंद न खेल सके. 

19:15 PM

भारत- 217/9 (49 ओवर)- धोनी आउट, टीम की उम्मीदों को झटका
धोनी ने फर्ग्यूसन की पहली गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर धोनी ने कोई रन नहीं लिया. लेकिन अगली ही गेंद पर दो रन लेने के चक्कर में धोनी रन आउट हो गए. उन्हें गुप्टिल ने डायरेक्ट रन आउट धोनी ने 50 रन बनाए. आखिरी गेंद पर फर्ग्यूसन ने भुवी को बोल्ड कर दिया. अब छह गेंदों में 23 रन की जरूरत है  भुवनेश्वर कुमार- 0 रन. युजवेंद्र चहल-1 रन. 

19:10 PM

भारत- 209/7 (48 ओवर)
ट्रेंट बोल्ट के ओवर में दबाव काम आया और जडेजा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विलियम्सन को मिड ऑन पर कैच दे बैठे. जडेजा ने 77 रन बनाए. अब 12 गेंदों में 31 रन की जरूरत है.  एमएस धोनी- 43 रन. भुवनेश्वर कुमार - 0 रन.

19:03 PM

भारत- 203/6 (47 ओवर)
47वें ओवर में मैट हेनरी ने केवल 5 रन दिए. अब टीम को जीत के 18 गेंदों पर 37 रन की जरूरत थी. इस ओवर में टीम इंडिया के 200 रन पूरे हुए. एमएस धोनी- 38 रन. रवींद्र जडेजा- 76 रन.

18:58 PM

भारत- 198/6 (46 ओवर)
ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में धोनी-जडेजा की 100 रन की साझेदारी पूरी हुई. जडेजा ने एक चौका लगाया. इस ओवर में 10 रन आए. अब टीम इंडिया को 24 गेंदों पर 42 रन चाहिए. एमएस धोनी- 35 रन. रवींद्र जडेजा- 74 रन.

18:53 PM

भारत- 188/6 (45 ओवर)
फर्ग्यूसन के ओवर में जडेजा ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार छक्का लगाया. ओवर में 10 रन आए. अब टीम इंडिया को 30 गेंदों में 52 रन की जरूरत है. एमएस धोनी- 33 रन. रवींद्र जडेजा- 66 रन.

18:47 PM

भारत- 178/6 (44 ओवर)
जेम्स नीशम के ओवर में जडेजा लॉन्ग ऑन पर कैच होते-होते बचे. 7 रन आए. अब टीम इंडिया को 36 गेंदों में 62 रन चाहिए. एमएस धोनी- 30 रन. रवींद्र जडेजा- 59 रन.

18:45 PM

भारत- 171/6 (43 ओवर)
फर्ग्यूसन ने इस ओवर में केवल तीन रन दिए. एमएस धोनी- 29 रन. रवींद्र जडेजा- 54 रन.

18:42 PM

भारत- 168/6 (42 ओवर)-जडेजा की शानदार फिफ्टी
जेम्स नीशम के ओवर में जडेजा ने अपनी फिफ्टी पूरी की. नीशम के ओवर में 9 रन आए. एमएस धोनी- 28 रन. रवींद्र जडेजा- 52 रन.

18:35 PM

भारत- 159/6 (41 ओवर)
सैंटनर के आखिरी ओवर में जडेजा ने छक्का लगाया. ओवर से 9 रन आए. एमएस धोनी- 27 रन. रवींद्र जडेजा- 45 रन.

18:33 PM

भारत- 150/6 (40 ओवर)
40वें ओवर में जडेजा ने फर्ग्यूसन को चौका लगाया. ओवर में 9 रन आए और टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए.  एमएस धोनी- 24 रन. रवींद्र जडेजा- 39 रन.

18:30 PM

भारत- 141/6 (39 ओवर)
सैंटनर के 9वें ओवर में जडेजा ने छक्का लगाया और ओवर में 10 रन आए.  एमएस धोनी- 32 रन. रवींद्र जडेजा- 33 रन.

18:20 PM

भारत- 131/6 (38 ओवर)
जडेजा ने मैट हेनरी को चौका लगाया. लेकिन ओवर में केवल 5 रन आ सके. एमएस धोनी- 22 रन. रवींद्र जडेजा- 24 रन.

18:19 PM

भारत- 126/6 (37 ओवर)
सैंटनर ने अपने 8वें ओवर में तीन रन दिए. एमएस धोनी- 22 रन. रवींद्र जडेजा- 19 रन.

18:15 PM

भारत- 123/6 (36 ओवर)
मैट हेनरी के दूसरे स्पेल के पहले ओवर में केवल चार रन आए. एमएस धोनी- 21 रन. रवींद्र जडेजा- 17 रन.

18:11 PM

भारत- 119/6 (35 ओवर)
सैंटनर के ओवर में पहली बार 5 रन आए.  एमएस धोनी- 20 रन. रवींद्र जडेजा- 15 रन.

18:09 PM

भारत- 116/4 (34 ओवर)
बोल्ट के इस ओवर में धोनी ने एक चौका निकाला. ओवर से 8 रन आए. एमएस धोनी- 19 रन. रवींद्र जडेजा- 11 रन.

18:02 PM

भारत- 106/6 (33 ओवर)
जेम्स नीशम के इस ओवर में जडेजा ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को राहत दी. नीशम के इस ओवर में नौ रन आए. इसी ओवर में टीम इंडिया के 100 रन पूरे हुए. एमएस धोनी- 14 रन. रवींद्र जडेजा- 9 रन.

18:01 PM

भारत- 97/6 (32 ओवर)
ट्रेंट बोल्ट ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में तीन रन दिए. एमएस धोनी- 12 रन. रवींद्र जडेजा- 2 रन.

17:55 PM

भारत- 92/5 (26-30 ओवर)
फर्ग्यूसन ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में तीन रन दिए. सैंटरन के इस ओवर में फिर केवल दो ही रन आए. 28वें ओवर में फर्ग्यूसन ने केवल एक रन दिया. 29वें ओवर में सैंटनर ने केवल दो रन दिए. फिरजेम्स नीशम ने चौका दिए बिना 7 रन दिए. हार्दिक पांड्या- 30 रन. एमएस धोनी- 10 रन.

17:53 PM

भारत- 94/6 (31 ओवर)- हार्दिक आउट
सैंटनर ने एक बार फिर अपनी टीम को सफलता दिलाई और हार्दिक को मिड विकेट पर विलियम्सन के हाथों कैच कराया. हार्दिक 32 रन बनाकर आउट हुआ. रवींद्र जडेजा- 1 रन. एमएस धोनी- 11 रन.

17:51 PM

भारत- 92/5 (30 ओवर)
जेम्स नीशम ने चौका दिए बिना 7 रन दिए. हार्दिक पांड्या- 30 रन. एमएस धोनी- 10 रन.

17:43 PM

भारत- 85/5 (29 ओवर)
29वें ओवर में सैंटनर ने केवल दो रन दिए. हार्दिक पांड्या- 30 रन. एमएस धोनी- 5 रन.

17:37 PM

भारत- 83/5 (28 ओवर)
28वें ओवर में फर्ग्यूसन ने केवल एक रन दिया. हार्दिक पांड्या- 30 रन. एमएस धोनी- 3 रन.

17:35 PM

भारत- 82/5 (27 ओवर)
सैंटरन के इस ओवर में फिर केवल दो ही रन आए. हार्दिक पांड्या- 30 रन. एमएस धोनी- 2 रन.

17:30 PM

भारत- 80/5 (26 ओवर)
फर्ग्यूसन ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में तीन रन दिए. हार्दिक पांड्या- 29 रन. एमएस धोनी- 1 रन.

17:28 PM

भारत- 77/5 (25 ओवर)
सैंटनर के तीसरे ओवर में दो रन आए. हार्दिक पांड्या- 26 रन. एमएस धोनी- 1 रन.

17:22 PM

भारत- 75/5 (24 ओवर)
जेम्स नीशम ने इस ओवर में चार रन दिए. हार्दिक पांड्या- 25 रन. एमएस धोनी- 1 रन.

17:17 PM

भारत 71/4 (23 ओवर)
सैंटनर ने अपने दूसरे ओवर में ही न्यूजीलैंड को सफलता दिलाते हुए पंत हार्दिक की जोड़ी को तोड़ा और पंत को डीप में ग्रैंडहोम के हाथों लपकवाया. सैंटनर का यह ओवर भी मेडन रहा. पंत ने 32 रन बनाए. हार्दिक पांड्या- 22 रन. एमएस धोनी- 0 रन.

17:15 PM

भारत 71/4 (22 ओवर)
जेम्स नीशम ने इस ओवर में केवल एक रन दिया. ऋषभ पंत- 32 रन. हार्दिक पांड्या- 22 रन.

17:11 PM

भारत 70/4 (21 ओवर)
मिचेल सैंटनर ने अपना पहला ओवर मेडन फेंका. ऋषभ पंत- 31 रन. हार्दिक पांड्या- 22 रन.

17:02 PM

भारत 70/4 (20 ओवर)
जेम्स नीशम के पहले ओवर में पंत ने चौका लगाया. ऋषभ पंत- 31 रन. हार्दिक पांड्या- 22 रन

 

16:59 PM

भारत 60/4 (18 ओवर)
इस ओवर में ग्रैंडहोम ने चौका तो नहीं दिया, लेकिन ओवर से 9 रन आए. ऋषभ पंत- 25 रन. हार्दिक पांड्या- 19 रन

16:56 PM

भारत 51/4 (17 ओवर)
इस ओवर में टीम इंडिया के 50 रन पूरे हुए. फर्ग्यूसन ने इस ओवर में चार रन दिए. ऋषभ पंत- 24 रन. हार्दिक पांड्या- 12 रन.

16:47 PM

भारत 47/4 (16 ओवर)
कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने अपने पहले ओवर में चार रन दिए. ऋषभ पंत- 23 रन. हार्दिक पांड्या- 10 रन.

16:40 PM

भारत 43/4 (15 ओवर)
इस ओवर में फर्ग्यूसन ने केवल एक रन दिया. ऋषभ पंत- 20 रन. हार्दिक पांड्या- 9 रन.

16:37 PM

भारत 42/4 (14 ओवर)
14वें ओवर में हार्दिक ने मैट हेनरी को चौका लगाया. लेकिन ओवर में केवल पांच रन आए. ऋषभ पंत- 19 रन. हार्दिक पांड्या- 9 रन.

16:36 PM

भारत 37/4 (13 ओवर)
लॉकी फर्ग्यूसन के पहले ओवर में जेम्स नीशम ने पंत का कैच छोड़ा. इस ओवर में फर्ग्यूसन ने केवल दो रन दिए. ऋषभ पंत- 19 रन. हार्दिक पांड्या- 5 रन.

16:29 PM

भारत 35/4 (12 ओवर)
मेट हेनरी को इस ओवर में पंत ने एक चौका लगाया. हेनरी के इस ओवर में 5 रन आए. ऋषभ पंत- 18 रन. हार्दिक पांड्या- 4 रन.

16:22 PM

भारत 30/4 (11 ओवर)
ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में हार्दिक को चौका दिया. ऋषभ पंत- 13 रन. हार्दिक पांड्या- 4 रन.

16:18 PM

भारत 24/4 (10 ओवर)- दिनेश कार्तिक आउट
पहले पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में पंत ने हेनरी को चौका लगाया, लेकिन आखिरी गेंद पर जेम्स नीशम ने शानदार कैच पकड़कर दिनेश कार्तिक को पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया.  ऋषभ पंत- 12 रन. दिनेश कार्तिक-  6रन.

16:17 PM

भारत 19/3 (9 ओवर)
9वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने बोल्ट को चौका लगाकर अपना खाता खोला. कार्तिक ने बोल्ट के इस ओवर में छह रन निकाले. ऋषभ पंत- 7 रन. दिनेश कार्तिक- 6 रन.

16:15 PM

भारत 13/3 (8 ओवर)
मैट हेनरी ने इस ओवर में तीन रन दिए. ऋषभ पंत- 7 रन. दिनेश कार्तिक- 0 रन.

16:09 PM

भारत 10/3 (7 ओवर)
ट्रेंट बोल्ट ने यह ओवर दिनेश कार्तिक को मेडन फेंका. ऋषभ पंत- 5 रन. दिनेश कार्तिक- 0 रन.

15:56 PM

भारत 10/3 (6 ओवर)- पंत ने लगाया टीम इंडिया के लिए पहला चौका
छठे ओवर में पंत ने हेनरी को चौका लगाया. इसके अलावा पंत ने कोई रन नहीं लिया. ऋषभ पंत- 5 रन. दिनेश कार्तिक- 0 रन.

15:51 PM

भारत 5/3 (4 ओवर)- केएल राहुल आउट
चौथे ओवर में टीम इंडिया को तीसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा. केएल ने मैट हेनरी की गेंद पर लाथम को कैच दे बैठे. हेनरी का ओवर मेडन गया. ऋषभ पंत- 0 रन. दिनेश कार्तिक- 0 रन. 

15:46 PM

भारत 5/2 (3 ओवर)- विराट कोहली आउट
ट्रेंट बोल्ट ने टीम इंडिया को एक और तगड़ा झटका दिया जब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. विराट को रीव्यू भी नहीं बचा सका. वे अंपायर्स कॉल में आउट हुए.  केएल राहुल- 1 रन. ऋषभ पंत- 0 रन.

15:37 PM

भारत 5/1 (2 ओवर)- रोहित आउट
दूसरे ओवर में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा जब रोहित शर्मा ने टॉम लॉथम को मैट हेनरी की गेंद पर कैच दे दिया. रोहित एक रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली- 1 रन. केएल राहुल- 1 रन. 

15:25 PM

भारत 2/0 (1 ओवर)
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. रोहित शर्मा- 1 रन. केएल राहुल- 1 रन. 

15:17 PM

न्यूजीलैंड 239/8 (50 ओवर)
आखिरी ओवर में बुमराह ने बिना चौका दिए 7 रन दिए. मिचेल सैंटनर- 9 रन. ट्रेंट बोल्ट- 3 रन.

15:13 PM

न्यूजीलैंड 232/8 (49 ओवर)- लाथम-हेनरी आउट
49वें ओवर की पहली ही गेंद पर भुवी ने लाथम को जडेजा ने डीप में कैच किया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने मैट हेनरी को कैच किया. हेनरी एक रन बनाकर आउट हुए. इस ओवर में सैंटनर ने एक चौका भी निकाला. ओवर में 7 रन और दो विकेट आए. मिचेल सैंटनर- 6 रन. 

15:08 PM

न्यूजीलैंड 225/6 (48 ओवर)- रॉस टेलर आउट
48वें ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा जब रॉस टेलर आखिरी गेंद पर जडेजा के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए. टेलर 74 रन बनाकर आउट हुए. बुमराह ने इस ओवर में बिना चौके दिए 8 रन दिए. टॉम लाथम- 10 रन

14:58 PM

न्यूजीलैंड 217/5 (47 ओवर)
दिन की पहली गेंद पर टेलर ने एक रन दिया. ओवर की पांच गेंदों में भुवनेश्वर ने छह रन दिए ओवर से 8 रन आए. कोई चौका नहीं लगा. रॉस टेलर- 70 रन. टॉम लाथम- 6 रन

14:36 PM

न्यूजीलैंड की बाकी पारी शुरू
मंगलवार को बारिश की वजह से रुका मैच अब  रिजर्व डे में वहीं से हो रहा है जहां रुका था. क्रीज पर रॉस टेलर और टॉम लाथम क्रीज पर हैं. गेंदबाजी भुवनेश्व कर रहे हैं.

22:27 PM

इंस्पेक्शन हो ही रहा था कि फिर शुरू हुई बारिश
मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके खे. अंपायर्स पिच का निरीक्षण कर रहे थे कि फिर से बारिश शुरू हो गई और कवर्स मैदान पर लगा दिए गए. कई दर्शकों का मानना है कि अब मैच बुधवार तक टलना तय है.

21:27 PM

बारिश रुकी,  20 ओवर का हो सकता है मैच
मैनचेस्टर में बारिश रुक गई है. अब 11 बजे पिच का निरीक्षण होगा. ऐसे में मैच 20 ओवर का ही हो सकेगा.

 

20:30 PM

बारिश रुकने के आसार, ओवर घटने शुरू
मैच रुकने के करीब तीन घंटे बाद हलकी बारिश जारी है लेकिन रोशनी बढ़ गई है. वहीं अब ओवरों के घटने का समय शुरू हो गया है. अब हर चार मिनट में एक ओवर घट रहा है. वहीं अगर मैच मंगलवार को शुरु न हो सका तो ही उसे बुधवार पर टाला जाएगा और तब मैच वहीं से शुरू होगा जहां खत्म हुआ था. 

18:43 PM

बारिश हुई धीमी, कवर्स हटने का इंतजार कायम
मैच रुकने के दो घंटे के बाद भी बारिश नहीं रुकी है हां लेकिन अच्छी खबर यह है कि बारिश कम हो गई है. अब लोगों को कवर्स हटने का इंतजार है क्योंकि मैच कब शुरू होगा इसका फैसला कवर्स हटने के बाद ही लिया जा सकेगा. 

18:30 PM

बारिश ने रोका खेल
भुवनेश्वर कुमार ने 47वें ओवर की पहली गेंद ही डाली थी कि बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा. मैदान पर कवर्स बुला लिए गए हैं. अभी करीब दो घंटे तक ओवरों में कटौती नहीं की जाएगी. 

18:25 PM

न्यूजीलैंड 209/5 (46 ओवर)
बुमराह ने इस ओवर में 7 रन दिए.  रॉस टेलर- 65 रन. टॉम लाथम- 3 रन

18:18 PM

न्यूजीलैंड 202/5 (45 ओवर)- कॉलिन डि ग्रैंडहोम आउट
45वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पहली ही गेंद पर रास टेलर को अंपायर से एलबीडब्ल्यू आउट कराया लेकिन टेलर रीव्यू में बच गए. इसी ओवर में न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हुए. इसके बाद भुवी की ऑफ कटर स्लोअर बाउंसर पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम धोनी को कैच देकर पवेलियन लौट गए. ग्रैंडहोम ने 16 रन बनाए. रॉस टेलर- 60 रन.  टॉम लाथम- 1 रन

18:14 PM

न्यूजीलैंड 197 (44 ओवर)- रोस टेलर की फिफ्टी
चहल के आखिरी ओवर में रॉस टेलर ने एक छक्का और एक चौका लगाया और अपनी फिफ्टी पूरी की. आखिरी गेंद पर ग्रैंडहोम ने भी चौका लगाया. चहल के इस ओवर में 18 रन दिए. रॉस टेलर- 56 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 16 रन

18:12 PM

न्यूजीलैंड 179/4 (43 ओवर)
हार्दिक के आखिरी ओवर में ग्रैंडहोम एक चौका लगाने में कामयाब हुए. हार्दिक ने 9 रन दिए. रॉस टेलर- 44 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 12 रन

18:07 PM

न्यूजीलैंड 170/4 (42 ओवर)
चहल ने अपने 9वें ओवर में छह रन दिए. उनकी एक एलबीडब्ल्यू की अपील भी खारिज हुई. चहल ने 8 रन दिए. रॉस टेलर- 42 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 5 रन

17:59 PM

न्यूजीलैंड 162/4 (41 ओवर)- जेम्स नीशम हुए आउट
41वें ओवर में हार्दिक ने नीशम से चौका खाने के बाद उन्हें लॉन्ग ऑन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया. नीशम 12 रन बनाकर आउट हुए.  रॉस टेलर- 40 रन. 

17:54 PM

न्यूजीलैंड 155/3 (40 ओवर)
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए बुमराह को खेलना मुश्किल ही रहा. बुमराह के 7वें ओवर में केवल चार रन आए. रॉस टेलर- 38 रन. जेम्स नीशम- 7 रन. 

17:50 PM

न्यूजीलैंड 151/3 (39 ओवर)
भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में छह रन दिए. रॉस टेलर की मुश्किलें जारी रहीं. इसी ओवर में न्यूजीलैंड के 150 रन पूरे हुए. रॉस टेलर- 36 रन. जेम्स नीशम- 5 रन.

17:47 PM

न्यूजीलैंड 145/3 (38 ओवर)
हार्दिक ने इस ओवर में 8 रन दिए. रॉस टेलर- 31 रन. जेम्स नीशम- 4 रन.

17:40 PM

न्यूजीलैंड 140/3 (37 ओवर)
भुवनेश्वर कुमार ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में चार रन दिए. रॉस टेलर- 29 रन. जेम्स नीशम- 2 रन.

17:34 PM

न्यूजीलैंड 136/3 (36 ओवर)- विलियम्सन आउट
चहल ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाते हुए न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका दिया और विलिम्सन को कवर पर जडेजा को एक आसान कैच दिलाया. विलियम्सन 67 रन बनाकर आउट हुए. रॉस टेलर- 26 रन. जेम्स नीशम- 1 रन.

17:29 PM

न्यूजीलैंड 133/2 (35 ओवर)
जडेजा के आखिरी ओवर में विलियम्सन ने पहले तीन रन, फिर एक चौका निकाला और उसके बाद वे स्टंपिंग में बच गए. विलियम्सन आखिरी गेंद पर भी बीट हो गए. केन विलियम्सन- 37 रन. रॉस टेलर- 24 रन

17:22 PM

न्यूजीलैंड 125/2 (34 ओवर)
ड्रिंक्स के बाद बुमराह ने केवल तीन रन दिए. केन विलियम्सन- 60 रन. रॉस टेलर- 23 रन.

17:20 PM

न्यूजीलैंड 122/2 (33 ओवर)
जडेजा ने अपने 9वें ओवर में एक रन दिया.  केन विलियम्सन- 58 रन. रॉस टेलर- 22 रन.

17:15 PM

न्यूजीलैंड 121/2 (32 ओवर)
बुमराह के दूसरे स्पेल के पहले ओवर में धोनी ने रॉस टेलर का एक मुश्किल कैच छोड़ा. इस ओवर में बुमराह ने एक रन दिया.  केन विलियम्सन- 57 रन. रॉस टेलर- 22 रन.

17:11 PM

न्यूजीलैंड 120/2 (31 ओवर)
विलियम्सन ने हार्दिक की पहली गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे भाग्यशाली रहे और विकेट के पीछे उन्हें चौका मिला. हार्दिक के इस ओवर में 7 रन आए. केन विलियम्सन- 56 रन. रॉस टेलर- 22 रन.

17:08 PM

न्यूजीलैंड 113/2 (30 ओवर)- विलियम्सन की फिफ्टी
पारी के 30वें ओवर में विलियम्सन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद टेलर ने चहल को स्वीप कर चौका निकाला. ओवर से केवल 8 रन आए. केन विलियम्सन- 50 रन. रॉस टेलर- 21 रन.

16:58 PM

न्यूजीलैंड 105/2 (29 ओवर)
28वें ओवर में न्यूजीलैंड का बाउंड्रीज का सूखा खत्म हुआ और विलियम्सन और टेलर ने चहल को एक-एक चौका लगाने में सफलता पाई. इसके बाद न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हुए. पांड्या के ओवर से केवल छह रन आए. केन विलियम्सन- 48 रन. रॉस टेलर- 16 रन.

16:53 PM

न्यूजीलैंड 89/2 (27 ओवर)
26वें ओवर में चहल ने केवल दो रन दिए. इसके बाद हार्दिक ने अपने दूसरे स्पेल के पहले ओवर में चार सिंगल्स दिए. केन विलियम्सन- 39 रन. रॉस टेलर- 10 रन.

16:48 PM

न्यूजीलैंड 83/2 (25 ओवर)
25वें ओवर में जडेजा ने केवल एक रन देते हुए दबाव बरकरार रखा. केन विलियम्सन- 36 रन. रॉस टेलर- 7 रन.

16:43 PM

न्यूजीलैंड 82/2 (24 ओवर)
23वें ओवर में जडेजा ने दो रन दिए. उसके बाद चहल के ओवर में भी केवल तीन रन निकल सके. केन विलियम्सन- 26 रन. रॉस टेलर- 6 रन.

16:41 PM

न्यूजीलैंड 77/2 (22 ओवर)
दूसरी तरफ से चहल ने भी अपना दबाव कायम रखा और तीन रन दिए. केन विलियम्सन- 34 रन. रॉस टेलर- 3 रन.

16:38 PM

न्यूजीलैंड 74/2 (21 ओवर)
जडेजा ने इस ओवर में केवल 1 रन दिया.  केन विलियम्सन- 33 रन. रॉस टेलर- 2 रन.

16:33 PM

न्यूजीलैंड 73/2 (20 ओवर)
चहल ने अपने दूसरे ओवर में 3 रन दिए. केन विलियम्सन- 32 रन. रॉस टेलर- 2 रन.

16:31 PM

न्यूजीलैंड 70/2 (19 ओवर)- जडेजा ने निकोल्स को किया बोल्ड
टीम इंडिया को दूसरी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई. जडेजा ने निकोल्स को 28 के निजी स्कोर पर बोल्ड किया. जडेजा के ओवर में केवल एक रन गया. केन विलियम्सन- 31 रन. रॉस टेलर- 1 रन.

16:26 PM

न्यूजीलैंड 69/1 (18 ओवर)
चहल की पहली ही गेंद पर धोनी ने स्टंपिंग मिस कर गए और वाइड सहित 5 रन गए. चहल के ओवर से कुल 8 रन गए. केन विलियम्सन- 31 रन. हेनरी निकोल्स- 28 रन.

16:20 PM

न्यूजीलैंड 61/1 (17 ओवर)
जडेजा ने ओवर में केवल चार सिंग्ल्स दिए. केन विलियम्सन- 30 रन. हेनरी निकोल्स- 26 रन.

16:15 PM

न्यूजीलैंड 57/1 (16 ओवर)
इस ओवर में हार्दिक ने पहली दो गेंदें वाइड फेंकी. इसके बाद की सारी गेंदें हार्दिक ने डॉट बॉल फेंकी इस तरह ओवर में केवल दो रन आए. केन विलियम्सन- 27 रन. हेनरी निकोल्स- 25 रन.

16:12 PM

न्यूजीलैंड 55/1 (15 ओवर)
15वें ओवर में जडेजा ने वापसी करते हुए केवल तीन रन दिए. केन विलियम्सन- 27 रन. हेनरी निकोल्स- 25 रन.

16:06 PM

न्यूजीलैंड 52/1 (14 ओवर) न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे
हार्दिक के ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने मिसफील्ड की जिससे विलियम्सन को चौका मिला और न्यूजीलैंज के 50 रन पूरे हुए.  केन विलियम्सन- 26 रन. हेनरी निकोल्स- 23 रन.

16:01 PM

न्यूजीलैंड 44/1 (13 ओवर)- विलियम्सन के विश्व कप में 500 रन पूरे
जडेजा के ओवर में केवल छह रन आए. इस दौरान विलियम्सन ने विश्वकप में अपने 500 रन पूरे किए ऐसा करने वाले वे न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज हैं. केन विलियम्सन- 21 रन. हेनरी निकोल्स- 20 रन.

15:55 PM

न्यूजीलैंड 38/1 (12 ओवर)
हार्दिक ने इस ओवर में विलियम्सन ने चौका लगाया, लेकिन बाकी गेंदें  हार्दिक डॉट गेंदें फेंकी. केन विलियम्सन- 20 रन. हेनरी निकोल्स- 15 रन.

15:50 PM

न्यूजीलैंड 34/1 (11 ओवर)
जडेजा के पहले ओवर में निकोल्स एक एलबीडब्ल्यू की अपील में बच गए. जिसके बाद निकोल्स ने एक चौका निकाला.  केन विलियम्सन- 16 रन. हेनरी निकोल्स- 15 रन.

15:44 PM

न्यूजीलैंड 27/1 (10 ओवर)
हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में एक वाइड सहित केवल चार रन दिए.  केन विलियम्सन- 14 रन. हेनरी निकोल्स- 10 रन.

15:40 PM

न्यूजीलैंड 23/1 (9 ओवर)
ओवर में भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर विलियम्सन ने चौका लगाया. इसके बाद की तीन गेंद भुवी ने विलियम्सन को डॉट गेंद फेंकी. केन विलियम्सन- 12 रन. हेनरी निकोल्स- 10 रन.

15:35 PM

न्यूजीलैंड 18/1 (8 ओवर)
बुमराह ने निकोल्स को परेशान किया लेकिन निकोल्स ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाने में कामयाब हो गए. केन विलियम्सन- 7 रन. हेनरी निकोल्स- 10 रन.

15:30 PM

न्यूजीलैंड 10/1 (7 ओवर)
7वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने विलियम्सन ने केवल दो रन दिए. केन विलियम्सन- 6 रन. हेनरी निकोल्स- 3 रन.

15:26 PM

न्यूजीलैंड 8/1 (6 ओवर)
छठे ओवर में बुमराह ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और केवल एक रन दिया. केन विलियम्सन- 4 रन. हेनरी निकोल्स- 3 रन. 

15:20 PM

न्यूजीलैंड 7/1 (5 ओवर)
इस ओवर में भुवी ने 5 रन दिए. केन विलियम्सन- 3 रन. हेनरी निकोल्स- 3 रन.

15:11 PM

न्यूजीलैंड 2/1 (4 ओवर)- गप्टिल आउट
तीसरे ओवर में न्यूजीलैंड का पहला रन आया. उसके बदा बुमराह ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर गप्टिल को दूसरी स्लिप पर विराट कोहली से कैच करा दिया. केन विलियम्सन - 1 रन. हेनरी निकोल्स- 0 रन. 

15:05 PM

न्यूजीलैंड 0/0 (2 ओवर)
जसप्रीत बुमराह ने अपने पहला ओवर मेडन फेंका. मार्टिन गप्टिल- 0 रन. हेनरी निकोल्स- 0 रन. 

Trending news