WORLD CUP 2019: NZ vs SA मैच में विलियम्सन के शतक से न्यूजीलैंड की शानदार जीत
Advertisement
trendingNow1542110

WORLD CUP 2019: NZ vs SA मैच में विलियम्सन के शतक से न्यूजीलैंड की शानदार जीत

विश्व कप में बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया. 

(फाइल फोटो)
LIVE Blog

नई दिल्ली/बर्मिघम: आईसीसी विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच बर्मिघम के एजबेस्टन मैदान पर न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया.  न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने शतकीय पारी खेली. कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने 60 रन और मार्टिन गप्टिल ने 35 रनों का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मॉरिस ने तीन विकेट लिए. फेहुलकवायो, एंगिडी और रबाडा ने एक-एक विकेट लिए.

20 June 2019
00:08 AM

न्यूजीलैंड 245/6 (48.3 ओवर)
48वें ओवर में कॉलिन डि ग्रैंडहोम 60 रन के निजी स्कोर पर एंगिडी की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को कैच देकर आउट हो गए. विलियम्सन ने एक चौका निकाला. आखिरी ओवर में विलियम्सन ने फेहलुकवायो को एक छक्का और एक चौका लगाकर अपना शतक पूरा करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.  विलियम्सन 106 रन. मिचेल सैंटनर 2 रन. 

23:53 PM

न्यूजीलैंड 228/5 (47 ओवर)
45वें ओवर में जेम्स कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने मॉरिस को चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उसके बाद उन्होंने एंगिडी को चौका लगाया. एंगिडी ने 9 रन दिेए. 47वें ओवर में रबाडा ने तीन रन दिए. 
 विलियम्सन 91 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 60 रन.

23:33 PM

न्यूजीलैंड 211/5 (44 ओवर)
41वें ओवर में ग्रैंडहोम ने रबाडा को चौका लगाया. इसके बाद फेहलुकवायो ने छह रन दिए. उसके बाद मॉरिस ने तीन रन दिए. 44वें ओवर में न्यूजीलैंड के 200 रन पूरे हुए. ग्रैंडहोम ने फेहलुवायो को चौका लगाया. इस ओवर में 11 रन आए. विलियम्सन87 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 45 रन.

23:27 PM

न्यूजीलैंड 184/5 (40 ओवर)
39वें ओवर में ग्रैंडहोम ने रबाडा को छ्क्का लगाया. इस ओवर में 10 रन निकले. 40वें ओवर में एंगिडी ने केवल एक रन दिया. विलियम्सन-77 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 33 रन.

23:14 PM

न्यूजीलैंड 173/5 (38 ओवर)
36वें ओवर में ताहिर ने छह रन दिए. 37वें ओवर में ग्रैंडहोम ने फेहुलकवायो को छक्क लगाया. फेहलुकवायो ने ओवर में 9 रन दिए. इसके बाद ताहिर ने अपने आखिरी ओवर में चार रन दिए .विलियम्सन-76 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 23 रन.

23:04 PM

न्यूजीलैंड 154/5 (35 ओवर)
34वें ओवर में ताहिर ने 3 रन दिए. उसके बाद विलियम्सन ने मॉरिस को एक चौका लगाया. इसी ओवर में न्यूजीलैंड के 150 रन भी पूरे हुए. विलियम्सन-70 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम- 10 रन.

22:50 PM

न्यूजीलैंड 145/5 (33 ओवर)
31वें ओवर में रबाडा ने एक रन दिया. 32वें ओवर में फेहलुकवायो को नीशाम और विलियम्सन ने एक-एक चौका लगाया. 33वें ओवर में क्रिस मॉरिस ने एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को सफलता दिलाते हुए जेम्स नीशाम को अमला के हाथों स्लिप पर कैच कराया. नीशाम ने 23 रन बनाए. विलियम्सन- 63 रन. कॉलिन डि ग्रैंडहोम - 8 रन.

22:50 PM

न्यूजीलैंड 115/4 (30 ओवर)
29वें ओवर में रबाडा ने चार रन दिए. फेहलुकवायो ने 30वें ओवर में 5 रन दिए. विलियम्सन- 50 रन. जेम्स नीशाम- 17 रन.

22:30 PM

न्यूजीलैंड 115/4 (28 ओवर)
26वें ओवर में ताहिर ने दो रन दिए. उसके बाद लुंगी एंगिडी ने चार रन दिए. 28वें ओवर में जेम्स नीशाम ने ताहिर को चौका लगाया, उसके बाद विलियम्सन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. केन विलियम्सन- 50 रन. जेम्स नीशाम- 17 रन.

22:25 PM

न्यूजीलैंड 105/4 (25 ओवर)
24वें ओवर में इमरान ताहिर ने दो रन दिए उसके बाद लुंगी एंगिडी ने मेडन ओवर फेंका. केन विलियम्सन- 45 रन. जेम्स नीशाम- 10 रन.

22:12 PM

न्यूजीलैंड 102/4 (23 ओवर)
21वें ओवर में विलियम्सन ने मॉरिस को चौका लगाया. उसके बाद इमरान ताहिर ने केवल तीन रन दिए. इसके बाद एंगिडी के ओवर में न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हुए. केन विलियम्सन- 44 रन. जेम्स नीशाम- 10 रन.

22:05 PM

न्यूजीलैंड 86/4 (20 ओवर)
इमरान ताहिर ने दो रन दिए. केन विलियम्सन- 33 रन. जेम्स नीशाम- 5 रन.

21:54 PM

न्यूजीलैंड 76/3 (17 ओवर)
इमरान ताहिर ने अपने पहले ओवर में केवल दो रन दिए. उसके बाद क्रिस मॉरिस ने रॉस टेलर को विकेट के पीछे क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराया. टेलर केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौटे.  केन विलियम्सन- 28 रन. टॉम लाथम- 1 रन. 

21:54 PM

न्यूजीलैंड 84/4 (19 ओवर)
18वें ओवर में इमरान ताहिर ने चार रन दिए. उसके बाद क्रिस मॉरिस ने टॉम लाथम को डि कॉक के हाथों कैच कराया. इसी ओवर में जेम्स नीशाम ने एक चौका लगाया. केन विलियम्सन- 32 रन. जेम्स नीशाम- 4 रन.

21:36 PM

न्यूजीलैंड 72/2 (15 ओवर)
13वें ओवर में गप्टिल ने फेहलुकवायो को चौका लगाया. उसके बाद क्रिस मॉरिस ने तीन रन दिए. 15वें ओवर में फेहलुकवायो को विलियम्सन ने दो चौक लगाए. उसके बाद गप्टिल हिट विकेट होकर आउट हो गए. मार्टिन गप्टिल- 35 रन. केन विलियम्सन- 26 रन

21:24 PM

न्यूजीलैंड 53/1 (12 ओवर)
फेहलुकवायो ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. 12वें ओवर में क्रिस मॉरिस को विलियमसन ने चौका लगाया. और न्यूजीलैंड के 50 रन पूरे किए. मार्टिन गप्टिल- 29 रन. केन विलियम्सन- 13 रन

21:11 PM

न्यूजीलैंड 43/1 (10 ओवर)
9वें ओवर में रबाडा ने केवल 4 रन दिए. इसके बाद एंगिडी ने 10वें ओवर में केवल दो रन दिए. मार्टिन गप्टिल- 26 रन. केन विलियम्सन- 6 रन

20:57 PM

न्यूजीलैंड 37/1 (8 ओवर)
छठे ओवर में गप्टिल ने एंगिडी की गेंद पर न्यूजीलैंड के लिए पहला चौका लगाया. गप्टिल ने इस ओवर में कुल तीन चौके लगाए. 7वें ओवर में रबाडा ने केवल एक रन दिया. इसके बाद गप्टिल ने एंगिडी को एक और चौका लगाया. मार्टिन गप्टिल- 23 रन. केन विलियम्सन- 3 रन

20:49 PM

न्यूजीलैंड 19/1 (5 ओवर)
चौथे ओवर में एंगिडी ने दो रन दिए. उसके बाद रबाडा ने भी 5वें ओवर में दो रन दिए. मार्टिन गप्टिल- 5 रन. केन विलियम्सन - 3 रन 

20:42 PM

न्यूजीलैंड  15/1 (3 ओवर)
दूसरे ओवर में लुंगी एंगिडी ने 3 रन दिए. न्यूजीलैंड का पहला विकेट कॉलिन मुनरो का गिरा. मुनरो को रबाडा ने अपनी ही गेंद पर लपका. मुनरो 9 रन बनाकर आउट हुए. मार्टिन गप्टिल- 3 रन. केन विलियम्सन - 1 रन 

20:34 PM

न्यूजीलैंड  9/0 (1 ओवर)
मुनरो ने रबाडा को दो चौके लगाए. मार्टिन गप्टिल- 1 रन. कॉलिन मुनरो - 8 रन

20:10 PM

न्यूजीलैंड की पारी शुरू
न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो ने की. दक्षिण अफ्रीका का पहला ओवर कगीसो रबाडा ने फेंका.

 

19:56 PM

दक्षिण अफ्रीका 241/6 (49 ओवर)
48वें ओवर में डुसैन ने मैट हेनरी को एक छक्का लगाया उसके बाद फर्ग्यूसन ने डुसैन का कैच छोड़ा. इस ओवर से 8 रन गए. आखिरी ओवर में फर्ग्यूसन को क्रिस मॉरिस ने एक चौका लगाया और उसके बाद डुसैन ने एक चौका और एक छक्का लगाया.  वैन डर डुसैन 37 रन. क्रिस मॉरिस- 6 रन. 

19:42 PM

दक्षिण अफ्रीका 218/6 (47 ओवर)
46वें ओवर में वैनडर डुसैन ने बोल्ट को चौका लगाया. बोल्ट के ओवर में छह रन निकले. 47वें ओवर में वैनडर डुसैन ने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसी ओवर में फेहलुकवायो ने विलियमसन को कैच दे दिया. फेहलुकवायो अपना खाता भी नहीं खोल सके. फर्ग्यूसन ने ओवर में केवल दो रन दिए.  वैन डर डुसैन 50 रन. क्रिस मॉरिस- 0 रन. 

19:37 PM

दक्षिण अफ्रीका 210/5 (45 ओवर)
44वें ओवर में मिलर ने बोल्ट को छक्का लगाया. बोल्ट के ओवर में 11 रन आए. 45वें ओवर में मिलर ने फर्ग्यूसन को दो चौके लगाए. उसके बाद वे बोल्ट को थर्ड मैन पर कैच देकर आउट हो गए. मिलर ने 36 रन बनाए. इसी ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 200 रन भी पूरे हुए.  वैन डर डुसैन 44 रन. फेहलुकवायो- 0 रन. 

19:31 PM

दक्षिण अफ्रीका 187/4 (43 ओवर)
मैट हेनरी ने 41वें और 42वें ओवर में4-4 रन दिए. 42वें ओवर में वेनडर डुसैन ने सैंटनर को छक्का लगाया. वैन डर डुसैन 40 रन. डेविड मिलर- 17 रन.

19:14 PM

दक्षिण अफ्रीका 169/4 (40 ओवर)
38वें ओवर में फर्ग्यूसन ने तीन रन दिेए इसके बाद 39वें ओवर में मिलर ने अपने वनडे करियर के 3000 रन पूरे किए. उस ओवर में बोल्ट ने 7 रन दिए. 40वें ओवर में सैंटनर ने तीन रन दिए. वैन डर डुसैन 28 रन. डेविड मिलर- 12 रन.

19:03 PM

दक्षिण अफ्रीका 156/4 (37 ओवर)
फर्ग्यूसन ने 36वें ओवर में 4 रन दिए. उसके बाद ग्रैंडहोम ने 7 रन दिेए और दक्षिण अफ्रीका के 150 रन पूरे हुए. वैन डर डुसैन 31 रन. डेविड मिलर- 7 रन.

18:47 PM

दक्षिण अफ्रीका 145/4 (35 ओवर)
34वें ओवर में बोल्ट ने तीन रन दिए. इसके बाद ग्रैंडहोम ने 5 रन दिेए.वैन डर डुसैन 17 रन. डेविड मिलर- 0 रन.

18:34 PM

दक्षिण अफ्रीका 137/4 (33 ओवर)
31वें ओवर में ग्रैंडहोम की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बोल़्ट ने फाइन लेग पर मार्करम का कैच छोड़ा. इस ओवर में केवल चार रन गए. इसके बाद बोल्ट के ओवर में मार्करम ने चौका लगाया. बोल्ट ने 8 रन दिए. एडिन मार्करम- 32 रन. वैन डर डुसैन 5 रन. इसके बाद ग्रैंडहोम की गेंद पर मार्करम कॉलिन मुनरो को कैच दे बैठे. मार्करम ने 38 रन बनाए. वैन डर डुसैन 10 रन. डेविड मिलर- 0 रन. 

18:26 PM

दक्षिण अफ्रीका 123/3 (30 ओवर)
29वें ओवर में फर्ग्यूसन ने तीन रन दिए. 30वें ओवर में मार्करम ने सैंटनर को चौका लगाया. एडिन मार्करम- 32 रन. वैन डर डुसैन 5 रन.

18:16 PM

दक्षिण अफ्रीका 112/3 (28 ओवर)
27वें ओवर में फर्ग्यूसन ने 6 रन दिए. इसके बाद सैंटनर ने दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका देते हुए अमला को बोल्ड कर दिया. अमला 55 रन बनाकर आउट हुए. एडिन मार्करम- 26 रन. वैन डर डुसैन 0 रन.

18:12 PM

दक्षिण अफ्रीका 102/2 (26 ओवर)
26वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 100 रन पूरे हुए. अमला- 54 रन. एडिन मार्करम- 19 रन.

18:04 PM

दक्षिण अफ्रीका 98/2 (25 ओवर)
24वें ओवर में मार्करन ने सैंटनर को चौका लगाया. उसके बाद ग्रैंडहोम के ओवर में चौका लगाकर अमला ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. अमला- 52 रन. एडिन मार्करम- 17 रन.

17:53 PM

दक्षिण अफ्रीका 73/2 (20 ओवर)
19वें ओवर में ग्रैंडहोम ने और उसके बाद सैंटनर ने दो- दो रन दिए. हाशिम अमला- 38 रन. एडिन मार्करम- 7 रन.

17:39 PM

दक्षिण अफ्रीका 69/2 (18 ओवर)
16वें ओवर में मार्करम ने फर्ग्यूसन को एक चौका लगाया. उसके बाद कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने केवल एक रन दिया. फिर मिचेल सैंटनर ने अपने पहले ओवर में तीन रन दिए. 
 हाशिम अमला- 36 रन. एडिन मार्करम- 5 रन.

17:34 PM

दक्षिण अफ्रीका 60/2 (15 ओवर)
15वें ओवर कॉलिन डि ग्रैंडहोम को पहला ओवर था. इसमें ग्रैंडहोम ने केवल एक रन दिया. हाशिम अमला- 31 रन. एडिन मार्करम- 0 रन.

17:30 PM

दक्षिण अफ्रीका 59/2 (14 ओवर)
13वें ओवर में डु प्लेसिस ने मैट हेनरी को चौका लगाया. उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट कप्तान फाफ डु प्लेसिस का गिरा. डु प्लेसिस को फर्ग्युसन ने बोल्ड किया. फाफ डु प्लेसिस- 23 रन, हाशिम अमला- 31 रन.

17:15 PM

दक्षिण अफ्रीका 44/1 (12 ओवर)
11वां ओवर मैट हेनरी ने फाफ डु प्लेसिस को मेडन फेंका. इसके बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए. इसी ओवर में हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर के 8000 रन पूरे किए. वे सबसे तेजी से 8000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. उन्होंने विराट कोहली की 175 पारियों के बाद 176 पारियों में अपने 8000 वनडे रन पूरे किए. फाफ डु प्लेसिस- 14 रन, हाशिम अमला- 25 रन.

17:06 PM

दक्षिण अफ्रीका 40/1 (10 ओवर)
9वां ओवर मैट हेनरी ने मेडन फेंका. हाशिम अमला ओवर में एक रन भी नहीं निकल सका. इसके बाद फाफ ने बोल्ट को दो चौके लगाए. फाफ डु प्लेसिस- 13 रन, हाशिम अमला- 22 रन.

16:54 PM

दक्षिण अफ्रीका 31/1 (8 ओवर)
छठे ओवर में बोल्ट ने और 7वें ओवर में मैट हेनरी ने केवल दो-दो रन दिए. उसके बाद 8वें ओवर में अमला ने बोल्ट को दो चौके लगाए. फाफ डु प्लेसिस- 4 रन, हाशिम अमला- 22 रन.  

16:43 PM

दक्षिण अफ्रीका 18/1 (5 ओवर)
तीसरे ओवर में मैट हेनरी ने केवल एक रन दिया. उसके अगले ओवर में बोल्ट ने तीन रन दिए. इसके बाद 5वें ओवर में मैट हेनरी ने भी तीन रन दिए. फाफ डु प्लेसिस- 2 रन, हाशिम अमला- 11 रन.

16:38 PM

दक्षिण अफ्रीका 11/1 (2 ओवर)
दूसरे ओवर में ट्रेंट बोल्ट को चौका लगाने के बाद अगली ही गेंद पर डि कॉक बोल्ड हो गए. डि कॉक 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. फाफ डु प्लेसिस- 2 रन, हाशिम अमला- 4 रन.

16:33 PM

दक्षिण अफ्रीका 5/0 (1 ओवर)
हेनरी मैट ने पहले ओवर में 5 रन दिए. क्विंटन डि कॉक- 1 रन, हाशिम अमला- 4 रन.

16:22 PM

दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरु
दक्षिण अफ्रीका की पारी की शुरुआत क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला ने की. न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर मैट हेनरी ने फेंका. 

15:47 PM

टॉस हारना फायदेमंद भी हो सकता है दक्षिण अफ्रीका के लिए
वैसे तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारा है लेकिन उसके लिए पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद भी हो सकता है  जैसा कि भारत पाकिस्तान के बीच मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के साथ हुआ था. इस लिहाज से शुरुआती ओवर मैच निर्धारण करने वाले भी साबित हो सकते हैं. 

15:09 PM

49 ओवरों का हुआ मैच
अंपायरों के निरीक्षण के बाद यह फैसला हुआ है कि टॉस अब भारतीय समयानुसार 4.00 बजे होगा. अब दोनों टीमों 49-49 ओवर का मैच होगा. 

14:58 PM

इंस्पेक्शन फिर टला, आउटफील्ड अब भी गीली
अपायरों ने अपने ताजा निरीक्षण में फैसला किया है कि वे भारतीय समयानुसार 3.30 बजे करेंगे.  अनुमान लगाया जा रहा है कि एक घंटे बाद कुछ देर के लिए बारिश हो सकती है, उसके बाद मौसम दिन भर के लिए खुल सकता है. 

14:56 PM

गीले मैदान ने टॉस में की देरी
ताजा अपडेट के मुताबिक फिलहाल बर्मिंघम में बारिश तो नहीं हो रही है, लेकिन मैदान गीला होने के कारण टॉस में देरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक बारिश दिन में हो सकती है. लेकिन बादलों के दिन भर छाए रहने के आसार हैं.

Trending news