न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गए हैं
Trending Photos
नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद ऋषभ पंत एक बार फिर ट्विटर पर ट्रेंड करने लग गए हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से लड़खड़ा गया था. सिर्फ 5 रन के स्कोर पर भारत ने अपने 3 महत्वपूर्ण बल्लेबाज खो दिये थे. चार नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने अच्छी शुरुआत की और खतरनाक साबित हो रहे ट्रेंट बोल्ट को संभल कर खेलना शुरु किया. अपने स्वाभाविक खेल से विपरीत खेलते हुए पंत स्कोर को आगे ले गए लेकिन 34 रन के निजी स्कोर पर एक खराब शॉट मारकर आउट हो गए.
क्यों था पंत का विकेट अहम
ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का स्कोर केवल 5 रन था. उस समय भारत को एक साझेदारी की जरूरत थी. हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 47 रन जोड़े पर अहम समय पर मिचेल सैंटनर को अपना विकेट तोहफे में दे दिया. जिस समय पंत आउट हुए उस समय भारत का स्कोर केवल 71 रन था. बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए आमतौर पर लेफ्ट आर्म स्पिनर को खेलना आसान होता है और उस समय सैंटनर अपना दूसरा ही ओवर फेंक रहे थे. 71 रन पर अपना पांचवा विकेट खोने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे महेंद्र सिंह धोनी को सैंटनर की गेंदों को समझने में वक्त लगा और रिक्वायर्ड रेट एक तरफ बढ़ता रहा. अंत में भारत यह मैच 18 रन से हार गया.
ट्विटर पर प्रशंसको और कई पूर्व खिलाड़ियों ने जमकर की आलोचना-
#Pant's Aggression To Pant's Patience: pic.twitter.com/ik6jTyx7Rf
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) July 10, 2019
#pant to fans #INDvsNZ pic.twitter.com/LgKMKY9rqn
— ijhar (@ijharansari8) July 10, 2019
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "इसी वजह से ऋषभ पंत सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं थे".
एक प्रशंसक ने लिखा कि "ऋषभ आपकी काबिलियत पर किसी को शक नहीं है, पर अगर आप समय और परिस्थितयों के अनुसार नहीं खेलोगे तो आपके टैलेंट का कोई फायदा नहीं है".
एक फैन तो बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा कि पंत और दिनेश कार्तिक हार के असली दोषी हैं.