World Cup 2019: विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 11 हजार रन
Advertisement
trendingNow1540917

World Cup 2019: विराट कोहली ने पूरे किए सबसे तेज 11 हजार रन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं.

अपना 230वां मैच खेल रहे विराट 11 हजार के क्लब में शामिल तीसरे भारतीय हैं.

मैनचेस्टर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं. कोहली इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले बल्लेबाज हैं. विराट ने पाकिस्तान के साथ के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्वकप मुकाबले के दौरान 57 रनों की पारी खेलते ही यह मील का पत्थर छुआ. अपना 230वां मैच खेल रहे विराट 11 हजार के क्लब में शामिल तीसरे भारतीय हैं. 

सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 276 पारियां खेली थीं. सचिन ने वनडे में 463 मैचों में 18426 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 11,000 रन 286 पारियों में पूरे किए थे. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने 11000 रन 288 पारियों में पूरे किए थे. दक्षिण अफ्रीकी के क्रिकेटर जैक कैलिस ने यह माइलस्टोन 293 पारियों में छुआ था. विश्व पटल पर देखा जाए तो विराट 11 हजार या उससे अधिक रन बनाने वाले नौवें बल्लेबाज हैं. 

विराट कोहली ने कुछ इस तरह छुआ माइलस्टोन
0 to 1000 - 24 पारियां
1k to 2k - 29 पारियां
2k to 3k - 22 पारियां
3k to 4k - 18 पारियां
4k to 5k - 21 पारियां
5k to 6k - 22 पारियां
6k to 7k - 25 पारियां
7k to 8k - 14 पारियां
8k to 9k - 19 पारियां
9k to 10k - 11 पारियां
10k to 11k - 17 पारियां

विराट ने अब तक बनाए 11014 रन
विराट कोहली ने अब तक 230 पारियों में 11014 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे मैच में बारिश के कारण मैच रोके जाने से पहले 62 गेंदों में 71 रन बना चुके हैं. विराट ने आज की पारी में कुल 6 चौके लगाए और शुरू से ही रंग में दिखे. 183 रन उनका उच्चतम स्कोर है जो उन्होंने 18 मार्च, 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में बनाया था. विराट ने टेस्ट में 77 मैचों की 131 पारियों में 6613 रन बनाए हैं.

Trending news