मृतक के परिजनों की मानें तो झगड़ा म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज को लेकर था.
Trending Photos
नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना एरिया के भड़ौला गांव में मंगलवार दोपहर के वक्त एक दिल दहलाने वाली वारदात घटित हुई. मृतक के परिजनों की मानें तो झगड़ा म्यूजिक सिस्टम की तेज आवाज को लेकर था. पड़ोस के लोग उनके घर में म्यूजिक की आवाज कम करवाने को लेकर आए और इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. तभी आवाज कम करवाने आये पक्ष ने पास की मीट की दुकान से धारदार चाकू और छुरी उठाकर म्यूजिक बजा रहे परिवार के ऊपर हमला कर दिया.
अस्पताल में भर्ती हैं 2 भाई
परिवार में तीन सगे भाई मौजूद थे. तीनों के ऊपर चाकूबाजी से हमला हुआ जिसमें तीनों को छुरियां लगी जिन्हें तुरंत ही पास के जहांगीर पुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया. इलाज के दौरान 30 साल के सुशील की मौत हो गई और अनिल व सुनील नाम के भाई अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
हमला कर आरोपी फरार
मृतक के भाई सुरजीत ने कहा, ''मेरे भाइयों पर चाकू छुरी चला दीं जो हमारे पड़ोसी हैं. मामला सिर्फ गाना बजाने को लेकर था. घर के बाहर गली में उनका यह प्लान था कि किसी तरह हम लड़ें. लड़ने के बाद सिर्फ बात ही हो रही थी इतने में ही चाकू छुरी निकालकर मारना शुरू कर दिया. उनके साथ 5 लड़के और थे जो हमला कर वहां से फरार हो गए. एक का नाम चांद है और दो-तीन उनके भाई और साथी भी थे. पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.''
फेरी लगाकर कंबल बेच गुजारा करता है पीड़ित परिवार
मृतक की परिजन सीमा ने बताया, तीनो भाई हैं ,गाना चलाने के पीछे झगड़ा हो रहा था. पहले से प्लान बना रखा था. उसके बाप ने खुद पकड़ रखा था मेरे बच्चे को और उसके लड़के ने छुरी मारा है. उसके हाथों में चाकू था और उसकी मां भी मार रही थी. तीनों भाई कंबल बेचते हैं फेरी लगाते हैं. हमारा कोई झगड़ा नहीं था उनसे. फिलहाल महिंद्रा पार्क थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.