Andhra Pradesh: अंधविश्वास में प्रिंसिपल दंपति ने बेरहमी से की दो बेटियों की हत्या, कहा- कलयुग खत्म होते ही हो जाएंगी जिंदा
Advertisement

Andhra Pradesh: अंधविश्वास में प्रिंसिपल दंपति ने बेरहमी से की दो बेटियों की हत्या, कहा- कलयुग खत्म होते ही हो जाएंगी जिंदा

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर में प्रिंसिपल दंपति ने अंधविश्वास के चक्कर में अपनी ही बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. जब पुलिस ने उनसे हत्या का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि दोनों बेटियां सूरज उगने के साथ ही जीवित हो उठेंगी, क्योंकि कलयुग खत्म हो रहा है और सतयुग शुरू हो रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरुपति (डीएम शेषगिरी): आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक प्रिंसिपल दंपति ने अंधविश्वास के चक्कर में अपनी ही बेटियों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी मां ने अपनी दोनों बेटियों पर डंबल से हमला कर उनकी जान ले ली. आरोपियों की पहचान पद्मजा और पुरुषोत्तम नायडू के रूप में हुई. मृतकों की पहचान 27 साल की अलेख्या और 22 साल की साई दिव्या के रूप में की गई है.

  1. मृतकों की उम्र 27 साल और 22 साल है
  2. लड़कियों की मां IIT गोल्ड मेडलिस्ट हैं
  3. पिता सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल हैं

पढ़े लिखे होने के बावजूद अंधविश्वास के चक्कर में पड़े

मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले के मदनापल्ले कस्बे का है. पड़ोस में रहने वाले लोगों का कहना है कि इतने पढ़े-लिखे होने के बावजूद प्रिसिंपल दंपति अंधविश्वास के चक्कर में पड़ गए. पद्मजा IIT गोल्ड मेडलिस्ट हैं और मदनपल्ली इलाके में आईआईटी कोचिंग सेंटर चला रही हैं. जबकि पुरुषोत्तम नायडू सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल हैं.

ये भी पढ़ें- दोस्तों ने किडनैप कर बनाया आपत्तिजनक वीडियो, परेशान TikTok स्टार ने की आत्महत्या

'सतयुग आएगा तो जी उठेंगी'

पुलिस (Police) ने बताया कि 'जब आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तब इस जघन्य अपराध के लिए उनके चेहरे पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं था. जब उनसे हत्या का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कलयुग खत्म हो रहा है और सोमवार को सतयुग शुरू हो रहा है तो उनकी दोनों बेटियां सूरज उगने के साथ ही जीवित हो उठेंगीं.'

लाइव टीवी

पुलिस इस एंगल की भी कर रही जांच

पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की संलिप्तता तो नहीं है.

Trending news