कैंसर पीड़ित मां को अस्पताल में देखने गईं 2 लड़कियों के साथ गैंगरेप, 6 गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1786689

कैंसर पीड़ित मां को अस्पताल में देखने गईं 2 लड़कियों के साथ गैंगरेप, 6 गिरफ्तार

असम पुलिस (Assam Police) ने बताया कि लड़कियां पहले एक ट्रक ड्राइवर की मदद से सुरक्षित जगह पहुंची और फिर करीमगंज जिले के पथरखंडी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई. पकड़े गए आरोपियों में से दो त्रिपुरा (Tripura) और बाकी असम (Assam) के करीमगंज के निवासी है.

प्रतीकात्मक फोटो

अगरतला/सिलचर: असम पुलिस ने रविवार को दक्षिणी असम के करीमगंज जिले में त्रिपुरा की दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया. करीमगंज पुलिस प्रमुख मयंक कुमार ने कहा कि एक कार चालक दो लड़कियों को दक्षिणी असम (Assam) से सटे उत्तरी त्रिपुरा क्षेत्र में शनिवार रात को ले गया था. बाद में वाहन के चालक और उसके पांच सहयोगियों ने नीलमबाजार की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में दोनों लड़कियों के साथ गैंगरेप किया.

गौरतलब है कि इन आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान की अगुवाई खुद पुलिस प्रमुख मयंक कुमार ने की. उन्होंने कहा कि दोनों बहनों ने सभी आरोपियों की पहचान कर ली है.

पुलिस ने बताया कि लड़कियां पहले एक ट्रक ड्राइवर की मदद से सुरक्षित जगह पहुंची और फिर करीमगंज जिले के पथरखंडी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई. पकड़े गए आरोपियों में से दो त्रिपुरा (Tripura) और बाकी असम (Assam) के करीमगंज के निवासी है.

ये भी पढ़ें- गड़ा हुआ खजाना पाने के लालच में पिता देने जा रहा था बच्चे की बलि, पुलिस ने दबोचा

आपको बता दें कि लड़कियां सिलचर में कैंसर से पीड़ित अपनी मां को देखने अस्पताल गई थी. वहां से वापस लौटने के दौरान ये घटना हुई.

LIVE TV

Trending news