Mrinank Singh arrested: इस बहरूपिए के अपराधों की कहानी किसी क्राइम शो या फिल्म या 'नटवरलाल' की याद दिला देगी. भोलेभाले चेहरे वाले इस फ्रॉडिए की धोखाधड़ी का तरीका (modus operandi) किसी पेशेवर मुजरिम जैसा था, जिससे किसी को कभी उस पर शक नहीं होता था.
Trending Photos
Mrinank Singh cheated Rishabh Pant and Taj Palace: कुछ लोग गलत कामों में भी इतिहास बनाते हैं और रिकॉर्ड तोड़ते हुए मुजरिम बन जाते हैं. यहां बात क्रिकेटर से ठग बने मृणांक सिंह की जिसने लोगों को जुर्म की दुनिया में मशहूर रहे सबसे बड़े फ्रॉड 'नटवरलाल' की याद दिला दी. नटवरलाल का असली मिथलेश था. मिथिलेश ने संसद और राष्ट्रपति भवन बेच दिया था तो मृणांक ने होटल ताज और ऋषभ पंत जैसे क्रिकेटरों को करोड़ों का चूना लगा दिया. लेकिन अपराधी कितना भी शातिर हो कानून के लंबे हाथ उसे कभी न कभी दबोच ही लेते हैं. मृणांक सिंह के साथ भी यही हुआ और वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बहरूपिए मृणांक सिंह की क्राइम स्टोरी आपको हैरान कर देगी.
फ्रॉडिया जिसने लोगों को पहनाई टोपी!
उत्तरभारत की एक बड़ी बेल्ट खासकर यूपी में धोखाधड़ी में माहिर अपराधियों को फ्राडिया कहते हैं. यहां जिस फ्राडिये की क्राइम कथा आपको बता रहे हैं वो बहरूपिया मृणांक सिंह बड़े कॉन्फिडेंस से जिन लोगों को भी धोखा देता था वो हक्का-बक्का रह जाते थे. वो शातिर तरीके से अपने अपराध की बेहद सधी और छोटी स्क्रिप्ट लिखता था. कभी वो खुद को IPSअफसर बताकर लोगों को झांसे में लेता था तो कभी खुद को कारोबारी बताकर पैसे हड़प लेता था.
जब नाम चीन हस्तियों को लगाया करोड़ो का चूना
मृणांक सिंह आईपीएल से लेकर रणजी खेल चुका है. पहले खिलाड़ी बनकर उसने शोहरत बटोरी फिर जुर्म की बदनामी के गहरे दलदल में उतर गया. वो नॉर्थ कैंपस से बीकॉम ग्रेजुएट है. उसने राजस्थान से MBA किया है. उसके खिलाफ जुहू, करनाल और मोहाली में भी क्रिमिनल केस दर्ज हैं. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि उसने खुद को मुंबई इंडियन टीम का क्रिकेटर बताकर कई लग्जरी रिसॉर्ट्स/होटलों से लाखों रुपये की ठगी की है. उसके मोबाइल फोन के आगे के विश्लेषण से पता चला कि उसकी धोखाधड़ी और प्रतिरूपण के कई शिकार हुए हैं. ऐसे तमाम कांड कर चुका मृगांक जब 25 दिसंबर को हांगकांग की फ्लाइट पकड़ने जा रहा था उसी दौरान उसे IGI एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, हालांकि तब भी उसने पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी लेकिन वो कामयाब नहीं हुआ.
कई शहरों में वारदात
मृणांक सिंह लोगों से कैश ऐंठ लेता था. लक्जरी वस्तुओं की ठगी करना उसके बाएं हाथ का खेल था. पिछले साल मई 2022 में आरोपी ने जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी कर डाली. इसके अलावा उसने कई मॉडल्स, कई होटलों, और कई अन्य लोगों से पैसे ठग लिए. एक के बाद एक ठगी और जालसाजी की ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने के बावजूद वो लगातार कानून की आखों में धूल झोंक रहा था. अब दिल्ली पुलिस ने उसे ताज पैलेस से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जुलाई 2022 में होटल ताज पैलेस के मैनेजर ने चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन को दी अपनी शिकायत में बताया था कि मृणांक सिंह पिछले साल जुलाई में एक हफ्ते के लिए होटल में रुका था और 5,53,362 रुपये का अपना बिल चुकाए बिना चला गया था. जब बिल का भुगतान करने के लिए कहा गया, तो मृणांक ने कहा कि एडिडास उसके रुकने को स्पांसर कर रहा है ये पेमेंट तो वही करेगा. आगे उसने अपने ड्राइवर के हाथों चेक भेजने को कहा लेकिन फिर मुकर गया.
उसी दौरान उसने 2,00,000/- रुपये के ऑनलाइन लेनदेन का यूटीआर नंबर: SBIN119226420797 साझा किया, जो संदिग्ध पाया गया. इसके बाद भुगतान के लिए मृणांक सिंह और उनके मैनेजर गगन सिंह से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बकाया भुगतान के लिए उनसे कई बार संपर्क किया गया लेकिन हर बार, उन्होंने झूठे बयान और वादे किए और हमेशा गलत जानकारी दी. इसलिए, उसके खिलाफ FIR संख्या 207/2022, U/S 420 IPC के तहत चाणक्य पुरी थाने में केस दर्ज हुआ. जांच के दौरान उसे CRPC की धारा 41A के तहत नोटिस दिया गया. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच अभी जारी है.