राजधानी के बिंदापुर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने मां को थप्पड़ मारा जिसकी वजह से मां की मौत हो गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: राजधानी के बिंदापुर इलाके में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटे ने मां को थप्पड़ मारा जिसकी वजह से मां की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे रणवीर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बेटे ने अपनी 76 साल की बूढ़ी मां को थप्पड़ मारा और वह वहीं गिर गईंं. जब ये घटना हुई उस वक्त आरोपी के साथ उसकी पत्नी भी थी.
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद बेटा मां को अस्पताल लेकर भी गया. उसने अस्पताल में बताया कि उसकी मां हाई ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश होकर गिर गई थीं. फिर अस्पताल में जब मां की मौत हो गई, तब उसने मां का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
VIDEO-
अगर सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आती, तो बेटे की ये करतूत कभी सामने नहीं आती.
पूरा विवाद पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था. जिस जगह पर मकान है, उस मकान के दो फ्लोर आरोपी रणवीर के हैं और दो फ्लोर को बेच दिया गया था. इसी वजह से विवाद अक्सर होता था. वहीं पिछले साल से एक और विवाद पैदा हो गया, जब मां ने पार्किंग की जगह पर एक दुकान बनवाई और इसे बेचकर इसके पैसे अपनी बेटी को दे दिए.
रणवीर की मां ने बेटे की शराब की लत के चलते मकान बेटे के नाम नहीं किया था. इन्ही बातों के चलते मां-बेटे का मनमुटाव था. वारदात वाले दिन यानी 15 मार्च की दोपहर पार्किंग को लेकर ऊपरवाले फ्लोर पर रहने वाले बीके के साथ झगड़ा शुरू हुआ था. इसी झगड़े में रणवीर की मां भी बीच में आ गई थी. गुस्से में आकर आरोपी रणवीर ने अपनी मां को थप्पड़ मार दिया और मां की मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.