Dungarpur News: मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही से चोरी का सामान बरामद कर लिया है.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही, उनसे चोरी का सामान भी बरामद किया है. तीनों आरोपी सगे भाई हैं. वरदा थाना पुलिस के अनुसार, मोहित लोहार निवासी टामटिया ने 10 मई को रिपोर्ट देकर बताया कि गांव में उसके वेल्डिंग की दुकान व कारखाना है, लेकिन लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ दिनों से उसकी दुकान बंद है.
इस पर वह दुकान की साफ-सफाई के लिए गया तो पीछे की तरफ की जाली खुली हुई थी और वेल्डिंग का कई सामान, लोहे की तैयार जालियां चोरी हो गए. चोरी की घटना में बाद वरदा थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी. थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि चोरी की वारदात के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-Tonk News : रात की पार्टी बन गई मौत का फसाना, कौन है कातिल?
उन्होंने कहा कि ईद दौरान तीन संदिग्ध आरोपी कमलेश ननोमा, राकेश ननोमा और प्रवीण ननोमा निवासी टामटिया फला भागेला को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया गया. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही से चोरी का सामान बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
(इनपुट-अखिलेश शर्मा)