Fraud On Online Dating App: Pune में डेटिंग ऐप पर महिला से शादी का वादा करके लूट लिए 12 लाख रुपये
Fraud On Online Dating App: पीड़िता ने बताया कि फ्रॉड ने उससे शादी करने का वादा किया था. इसके अलावा ये भी कहा था कि जल्द ही वो भारत में आकर यहां महिला के साथ रहने लगेगा. फ्रॉड की इन्हीं बातों के चक्कर में पड़कर महिला ने उसके अकाउंट में करीब 12 लाख रुपये जमा करवा दिए.
पुणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) से डेटिंग ऐप के जरिए एक महिला के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी (Fraud On Online Dating App) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने डेटिंग ऐप पर फेक प्रोफाइल बनाकर महिला को अपने जाल में फंसा लिया और उससे लगभग 12 लाख रुपये लूट लिए.
फ्रॉड ने महिला को ये बताकर अपने जाल में फंसाया
बता दें कि डेटिंग ऐप (Dating App) पर फेक प्रोफाइल बनाने वाले शख्स ने खुद को अमेरिका (US) का एक सर्जन बताया. पीड़ित महिला और धोखाधड़ी करने वाले शख्स की बातचीत डेटिंग ऐप के जरिए ही होती थी. पुलिस (Police) रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने शख्स के अलग-अलग अकाउंट में करीब 12 लाख रुपये जमा किए हैं.
महिला द्वारा की गई शिकायत के अनुसार, अक्टूबर 2020 में पहली बार पीड़िता की मुलाकात डेटिंग ऐप पर फ्रॉड से हुई थी. फ्रॉड ने महिला को अपना परिचय एक सर्जन के तौर पर दिया था और उसे बताया था कि वो अमेरिका में रहता है.
ये भी पढ़ें- HR मैनेजर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा, गाली देने के बाद क्या होगा उसका अंजाम
VIDEO
महिला से किया था शादी का वादा
पीड़िता ने बताया कि फ्रॉड ने उससे शादी करने का वादा किया था. इसके अलावा ये भी कहा था कि जल्द ही वो भारत में आकर यहां महिला के साथ रहने लगेगा. फ्रॉड की इन्हीं बातों के चक्कर में पड़कर महिला ने उसके अकाउंट में करीब 12 लाख रुपये जमा करवा दिए.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीते बुधवार को महिला और उसके परिजनों को पहली बार लगा कि उनके साथ धोखा किया जा रहा है. इसके बाद वो सभी पुलिस स्टेशन पहुंचे और फ्रॉड के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि उसने फ्रॉड के अकाउंट में कुल 12 लाख 30 हजार रुपये जमा किए हैं.
फ्रॉड ने ठगने के लिए बनाए ऐसे-ऐसे बहाने
बता दें कि फ्रॉड ने कभी अपनी मां की तबीयत खराब होने के नाम पर तो कभी नया बिजनेस शुरू करने के नाम पर महिला से रुपये ठगे. एक बार तो फ्रॉड ने बताया कि अमेरिका में उसे एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है. उसे पेनाल्टी के तौर पर 2.7 लाख रुपये भरने होंगे. तब महिला ने समस्या की गंभीरता समझते हुए तुरंत रुपये भेजे. लेकिन उसे नहीं पता था कि उसके साथ धोखा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रेम प्रस्ताव ठुकराया तो महिला को दे दी इतनी भयानक सजा, CCTV में कैद हुई वारदात
इस मामले पर पुलिस अधिकारी संतोष पाटिल ने कहा कि हमने धोखाधड़ी के मामले की जांच शुरू कर दी है. हम कई तथ्यों की जांच कर रहे हैं. लोगों को ऑनलाइन डेटिंग ऐप और सोशल मीडिया पर बने दोस्तों को लेकर सावधान रहना चाहिए. इतनी जल्दी विश्वास नहीं करना चाहिए.
LIVE TV