गुमला में कलयुगी बेटे पर क़त्ल का कलंक! महज 2500 रुपये के लिए की पिता की हत्या
Advertisement
trendingNow1968849

गुमला में कलयुगी बेटे पर क़त्ल का कलंक! महज 2500 रुपये के लिए की पिता की हत्या

गुमला में बेटे ने महज ढाई हजार रुपये के लिए पिता की कुदाल से काट कर हत्या कर दी.

गुमला में बेटे ने की पिता हत्या. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Gumla: कलयुग में रिश्तों की भी कोई मान-मर्यादा नहीं रह गयी है. गुमला में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां चंद पैसों के लिए एक बेटे ने अपने जन्मदाता को मौत के घाट उतारने से भी गुरेज नहीं किया.

आज के समय में रिश्ते किस कदर पैसों को समर्पित हैं, यह समझना हो तो गुमला के कलयुगी बेटे की करतूत जान लीजिए, जिसने महज ढाई हजार रुपये के लिए पिता की कुदाल से काट कर हत्या कर दी. घटना सदर थाना के क्षेत्र के गिडरा गांव की है.

ये भी पढ़ें: गुमला में नक्सलियों की काली करतूत! लैंडमाइन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

जानकारी के मुताबिक बहुरा उरांव ने जमीन बेची थी. जिसके लिए उसे 5200 रुपये मिले थे. जमीन बिक्री से मिले पैसे के बंटवारे को लेकर बहुरा उरांव की अपने बेटे महादेव उरांव से नोकझोंक हुई. बहस बढ़ी तो महादेव उरांव ने गुस्से में आकर कुदाल से अपने पिता पर वार कर दिया. जिससे बहुरा उरांव की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: चतरा में पुलिस के फंदे में फंसा 'आजाद', 15 लाख का इनामी नक्सली रमेश गंझू गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. मामले में आरोपी के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है, जिसे लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है.

(इनपुट: रणधीर)

Trending news