गुमला में नक्सलियों की काली करतूत! लैंडमाइन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत
Advertisement

गुमला में नक्सलियों की काली करतूत! लैंडमाइन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

गुमला में एक बार फिर नक्सलियों के बिछाए लैंडमाइन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी. 

गुमला में लैंडमाइन विस्फोट में ग्रामीण की मौत. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Gumla: गुमला में एक बार फिर नक्सलियों के बिछाए लैंडमाइन की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गयी. मामला बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जुड़वानी जंगल का है. जहां भाकपा माओवादियों के लगाए IED में ब्लास्ट में एक ग्रामीण बुद्धेश्वर नगेसिया की मौत हो गयी.

ग्रामीण जंगल में मवेशी चराने गया हुआ था, जहां वह लैंडमाइन की चपेट में आ गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस की ही देख-रेख में मारे गए ग्रामीण का दाह संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: चतरा में पुलिस के फंदे में फंसा 'आजाद', 15 लाख का इनामी नक्सली रमेश गंझू गिरफ्तार

बता दें की इससे पहले भी कई बार जिले के अन्य क्षेत्रों में भी माओवादियों के बिछाए लैंडमाइन की चपेट में आने से कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं या उनकी जान गयी है. पुलिस लगातार जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है, लिहाजा माओवादी भी अपने सुरक्षा घेरे को मजबूत करने के लिए इलाके के विभिन्न जंगलों में भाकपा माओवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से IED बम जंगलों में प्लांट किया हुआ है. 

(इनपुट: रणधीर)

Trending news