Kaimur: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद में देर रात्रि द्वार पूजा के दौरान हुई फायरिंग में शहबाला को गोली लग गई. इसके बाद आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद कुदरा थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद होकर पूछताछ में जुटे हुए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ेंः Gaya: हवस के शिकार में 3 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी


दरअसल कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद में मोहनिया के पटसेरवा से बरात आई थी. यहां द्वार पूजा के समय लड़की पक्ष के तरफ से किसी गांव वाले ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इसी बीच गोली शाहबाला को जा लगी और इससे वह वहीं पर गिर पड़ा.


वहीं, चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल मोहनिया में भर्ती कराया गया. इसी क्रम में पुलिस अस्पताल पहुंचकर मोहनिया घायल लड़के का  बयान लेने पहुंची. 


ये भी पढ़ेंः Gaya: नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोपी गिरफ्तार, चाकू की नोक पर किया था दुष्कर्म


घायल लड़के के परिजनों ने कहा कि 'हम लोग बरात लेकर के फकराबाद आए थे. यहां द्वार पूजा के समय ही लड़की पक्ष के एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग की जाने लगी. इससे गोली छोटे बच्चे को लग गया जो बरात में शहबाला बना हुआ था. गोली क्यों चलाया और वह कौन था यह तो हम लोग बता नहीं सकते.' मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने बताया थाना प्रभारी द्वारा 'किसी लड़के को गोली लगने की बात कह कर मुझे भेजा गया है.'


(इनपुट-मुकुल जायसवाल)