Noida: कलयुगी मां ने 3 साल की बेटी की हत्या कर खुद को किया जख्मी, मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow1747202

Noida: कलयुगी मां ने 3 साल की बेटी की हत्या कर खुद को किया जख्मी, मामला दर्ज

पति-पत्नी के झगड़े में पिता ने अपनी तीन साल की बच्ची को कथित रूप से उठाकर फर्श पर पटक दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से पीड़ित महिला के खिलाफ कथित तौर पर तीन साल की बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज किया गया. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि पति-पत्नी के झगड़े में पिता ने अपनी तीन साल की बच्ची को कथित रूप से उठाकर फर्श पर पटक दिया था जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है.

  1. मानसिक रूप से परेशान है महिला 
  2. तीन साल की बेटी की हत्या का मामला दर्ज
  3. महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बरौला गांव की घटना 
नोएडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) के बताया कि घटना सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव की है. सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला रेणु (Renu) घायल थी और बच्ची की मौत हो चुकी थी. महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि असापास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि पति शराबी है और पति-पत्नी में अकसर लड़ाई है और परसों भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी.

ये भी पढ़ें- साजिश: सुरंगों के जरिए भारत में आतंकी भेज रहा पाकिस्तान, ड्रोन से गिरा रहा हथियार

महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बच्ची का पिता अमित सुबह से लापता था और इसलिए शक के दायरे में था, लेकिन बाद में वह पुलिस थाने में महिला की शिकायत के साथ उपस्थित हुआ. अमित के अनुसार उसकी पत्नी रेणु की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह पहले भी उसके बेटे व बेटी पर कई बार हिंसक हमला कर चुकी है. अमित के बयान का महिला के माता -पिता ने भी समर्थन किया.

मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं 
पुलिस ने बताया कि सुबह पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन नये सिरे से मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार अबतक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और मामले की जांच की जा रही है. (इनपुट भाषा)

VIDEO

Trending news