मृतक शख्स का नाम करण हैं और पुलिस ने उसकी डेड बॉडी को नरेला के एक सुनसान फ्लैट से बरामद किया है. इस हत्या के पीछे मृतक के जीजा का हाथ होने का शक है क्योंकि वहीं करण से आखिरी बार मिला था.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया (Narela Industrial Area) से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स की हत्या करने के बाद उसके चेहरे को जला दिया गया है. अब पुलिस मृतक के जीजा की तलाश कर रही है जो फरार बताया जा रहा है.
आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के पुलिस ऑफिसर ने बताया, 'गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक कॉल मिली कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के एक फ्लैट में एक शख्स का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि फ्लैट के सेकेंड फ्लोर पर शव पड़ा हुआ था. मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे. वहीं हत्या करने वाले ने पहचान छिपाने के लिए चेहरा जला रखा था. जानकारी के मुताबिक फ्लैट में कोई रहता नहीं था. पिछले कई दिनों से ये खाली पड़ा हुआ था.'
ये भी पढ़ें:- Anil Kapoor की भतीजी का कातिलाना डांस, VIDEO देख मचल उठेगा मन
मृतक की पहचान करण कुमार (36) के तौर पर हुई है. परिवार ने पुलिस को बताया कि 31 मार्च को सुबह के वक्त कंझावला के अपने घर से सुबह निकले थे और अपने जीजा पन्ना लाल से मुलाकात की. जिसके बाद से वो घर नहीं पहुंचे तो कंझावला थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी. पुलिस ने जांच के दौरान पन्नाराम से पूछताछ की, जिसमें पुलिस को पन्ना राम ने बताया कि वो तो करण से मिला तक नहीं.
ये भी पढ़ें:- OMG! TB का इलाज कराने अस्पताल गई थी महिला, फेफड़ों में से निकला Condom
लेकिन पन्ना राम ने करण के परिवार से कहा कि वो उसकी तलाश नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के फ्लैटों में करें. इसके बाद से ही पन्नालाल फरार हो गया. पुलिस अब मृतक के जीजा पन्ना लाल की तलाश कर रही है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पन्ना लाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हत्या शक उसके जीजा पर ही है.
LIVE TV