Trending Photos
पेरिस: फ्रांस (France) में एक शख्स को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है, जो कार में सीट के नीचे शव को छुपाकर ले जा रहा था. पूछने पर शख्स ने बताया कि शव उसके ब्वॉयफ्रेंड का है. जिसकी आखिरी इच्छा एक बार पूरा यूरोप घूमने (Man Drove Dead Body Of Boyfriend Around Europe) की थी. जो भी इस खबर को सुन रहा है वो हैरान है.
मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए ड्राइवर की उम्र 66 साल है. जबकि उसके कथित ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend's Last Wish) की उम्र 88 साल थी. जान लें कि जब पुलिस ने शख्स की कार से शव को बरामद किया, तब वह सड़ना शुरू हो चुका था. शख्स ने शव को एक कंबल में लपेटकर रखा था.
ये भी पढ़ें- 5 साल की मासूम से गैंगरेप, आरोपियों की उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान
गौरतलब है कि मृतक स्विट्जरलैंड का नागरिक था जबकि ड्राइवर स्पेन का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पता चला कि 88 साल के बुजुर्ग की मौत करीब 3 हफ्ते पहले हो गई थी.
शख्स ने बताया कि उसके 88 साल के ब्वॉयफ्रेंड की इच्छा थी कि वह यूरोप की रोड ट्रिप करे. मैं उसकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा कर रहा था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि रोड ट्रिप शुरू होने से पहले बुजुर्ग की मौत हुई या फिर यात्रा के दौरान उसकी मौत हुई.
ये भी पढ़ें- मंगेतर ने दी प्यार की बेहद खौफनाक सजा, मिलने के लिए बुलाया और फिर
बता दें कि पुलिस ने गुरुवार को गैलिसिया के पास शख्स को गिरफ्तार किया, जब वह फ्रांस के बॉर्डर पर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था. शख्स ने एक नाके पर पुलिस को देखकर अचानक यू-टर्न लिया, जिससे पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पीछा करके गाड़ी को रुकवाया गया और शव बरामद होने पर शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया.
LIVE TV