UK: पत्नी पर चाकू से 300 बार किया हमला, बेटी ने 'हैवान' को पिता मानने से किया इनकार
Advertisement
trendingNow1881812

UK: पत्नी पर चाकू से 300 बार किया हमला, बेटी ने 'हैवान' को पिता मानने से किया इनकार

Man Stabbed Wife Three Hundred Times: बेटी ने कहा कि जॉर्ज ने मेरी मां को बहुत परेशान करता था. मां को मारने के बाद उसको जरा सा भी दुख नहीं था. घर में मां का शव पड़ा था, हम सभी रो रहे थे और जॉर्ज बाथरूम में आराम से शॉवर ले रहा था.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

लिवरपूल: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के लिवरपूल (Liverpool) में हत्या की एक खौफनाक वारदात हुई. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी पर अत्याचार की हद कर दी. 'हैवान' ने पत्नी के चेहरे पर चाकू से 300 बार ताबड़तोड़ वार (Man Stabbed Wife Three Hundred Times) किए. वारदात के बाद दोषी की बेटी ने उसे पिता मानने से इनकार कर दिया.

मिरर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, दोषी का नाम जॉर्ज लेदर है. उसकी उम्र 60 साल है. जॉर्ज की बेटी ने कोर्ट में कहा कि ये हैवान है. मैं इसको अपना पिता नहीं मानती. इसने मेरी मां पर 300 बार वार (Man Stabbed Wife 300 Times With Knife) किए.

बेटी ने कहा कि जॉर्ज ने मेरी मां की जिंदगी बद से बदतर बना डाली थी. वह उन्हें बहुत परेशान करता था. मां को मारने के बाद उसको जरा सा भी दुख नहीं था. घर में मां का शव पड़ा था, हम सभी रो रहे थे और जॉर्ज बाथरूम में आराम से शॉवर ले रहा था.

ये भी पढ़ें- मंगेतर ने दी प्यार की बेहद खौफनाक सजा, मिलने के लिए बुलाया और फिर

लिवरपूल कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया गया कि आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे शख्स से प्यार करती है. जान लें कि पीड़िता 3 बच्चों की मां थी. उसकी उम्र 56 साल थी.

गौरतलब है कि दोषी जॉर्ज पुलिस की पूछताछ के दौरान अपना गुनाह कबूल कर चुका है. उसने इस घटना को 16 नवंबर, 2020 को अंजाम दिया था.

सुनवाई के दौरान जस्टिस ने कहा कि हत्या की ये वारदात बहुत ही बर्बर है. इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. दोषी जॉर्ज ने अपनी पत्नी को बेहद दर्दनाक मौत दी.

ये भी पढ़ें- 5 साल की मासूम से गैंगरेप, आरोपियों की उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान

बता दें कि कोर्ट ने दोषी करार दिए जाने के बाद जॉर्ज को शुक्रवार को उम्रकैद की सजा सुनाई. आदेश में ये भी कहा गया कि 18 साल से पहले दोषी पैरोल पर जेल से बाहर नहीं आ सकता है.

VIDEO

Trending news