Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए 12 अवैध बांग्लादेशियों को जाली दस्तावेज के साथ अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से मुंबई में रह रहे थे.
Trending Photos
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई की घाटकोपर पुलिस ने 12 बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये सभी बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से मुंबई में रह रहे थे. पुलिस ने ये कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की थी.
घाटकोपर पुलिस ने खोजा गली, जमात खाना, वर्सोवा, जुहू गली और अंधेरी पश्चिम में छापेमारी की, जहां आरोपी फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और राशन कार्ड का इस्तेमाल करके रह रहे थे. पुलिस तड़के छापेमारी के दौरान पांच महिलाओं, चार पुरुषों और तीन नाबालिग बच्चों को हिरासत में लिया और जांच किया. जांच में उनके बांग्लादेशी नागरिक होने की जैसे ही पुष्टि हुई उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.
इन 12 लोगों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रोहिमा शहाबुद्दीन खान (49), शकील कादिर शेख (30), रुकसाना शकील शेख (35) - नाबालिग बेटी माहिरा (3 साल) और सिदरा (10 महीने), वहीदुल फैजल खान (41) के रूप में की है. इसके अलावा जैस्मीन वहीदुल खान (38), सिमरन वहीदुल खान (20) दो नाबालिग बेटियों, सोफिया (13 वर्ष) और के साथ समायरा (3 वर्ष), हसन अब्दुल रशीद खान (65), अब्दुल अजीज अब्दुल रशीद शेख (55) को अरेस्ट किया गया है.
पुलिस सभी के खिलाफ मामल किया दर्ज
पुलिस ने बताया कि सभी के खिलाफ मामला पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) नियम, 1950, विदेशी अधिनियम, 1948 और विदेशी अधिनियम, 1946 के तहत दर्ज किया गया है.
दो अवैध नागरिकों को भेजा बांग्लादेश
दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिमी जिला के महिपालपुर व पालम गांव में वेरिफिकेशन अभियान के दौरान दो बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान नन्ना एकोन मोहम्मद रिमोन हुसैन रूप में हुई है, जो बांग्लादेश के रहने वाले हैं और वे छह साल पहचान छिपाकर रह रहे थे. पुलिस ने दोनों को एफआरआरओ के सामने पेश किया, जहां से उन्हों वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है.